menu-icon
India Daily

पॉक्सो में फंस गए जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया, केस दर्ज, जानिए क्या कर बैठे गलती

Madhya Pradesh News: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया के खिलाफ पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर कई धाराओं में केस दर्ज किया है. दोनों नेताओं पर आरोप है कि इन्होंने एक रेप पीड़िता की पहचान उजागर की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Madhya Pradesh News

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक बलात्कार पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप में कांग्रेस के दो नेताओं के खिलाफ पॉक्सो और जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. अलीराजपुर के एसपी राजेश व्यास की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 

अलीराजपुर के एसपी राजेश व्यास ने बताया कि एक महिला की शिकायत पर जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया के खिलाफ पॉक्सो और जेजे एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. एसपी व्यास ने आगे कहा कि महिला का आरोप है कि दोनों नेताओं ने एक वीडियो में बलात्कार पीड़िता और उसके परिवार की पहचान उजागर की थी. जांच अभी प्रारंभिक चरण में है इसलिए हमने अभी तक आरोपी को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया ने रविवार को पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने अपने सोशल अकाउंट पर पीड़िता के परिवार की तस्वीरें पोस्ट की जिसके खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. महिला की शिकायत के आधार पर जोबट पुलिस ने धारा 228ए, 23 पॉक्सो एक्ट और 74 जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को दो नाबालिग लड़कों ने गांव के खेत में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया था. घटना के बारे में जानकारी शेयर करते हुए पुलिस ने बताया था कि 14 से 18 वर्ष की उम्र के दो लड़कों ने एक आदिवासी लड़की के साथ गांव के खेत में बलात्कार किया था. घटना के बाद दोनों आरोपी लड़कों को एक लड़के ने भागने में मदद की थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस माल में दोनों आरोपी  और उन्हें भागने में मदद करने वाले एक लड़के के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है और बाद में तीनों को हिरासत में लेकर किशोर गृह भेजा गया.