menu-icon
India Daily

BJP विधायक ने मस्जिद में लगाए 'पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद' के पोस्टर, दर्ज हुआ मुकदमा

BJP MLA Mahal Balmukund Acharya: जयपुर के मस्जिद में पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के पोस्टर लगाने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
FIR against BJP MLA Mahal Balmukund Acharya for mounting Pakistan Murdabad poster in Jaipur mosque
Courtesy: Social Media

BJP MLA Mahal Balmukund Acharya: जयपुर के हवा महल विधानसभा क्षेत्र से BJP MLA महल बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ मस्जिद में पोस्टर लगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मामला शुक्रवार रात का है. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक मस्जिद परिसर में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ लिखा हुआ पोस्टर चिपकाया था. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था. 

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इस घटना के बाद BJP और विश्व हिंदू परिषद की स्थानीय इकाई ने प्रदर्शन रैली निकाली थी, जिसमें पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए गए.

मस्जिद परिसर में पोस्टर लगाने से भड़का विवाद

रैली खत्म होने के बाद विधायक और उनके कुछ समर्थक मस्जिद परिसर में पहुंचे और वहां दीवार पर विरोध के पोस्टर चिपका दिए. इसके बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.

विधायक ने दी सफाई, पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ था विरोध

विधायक बाल्मुकुंदाचार्य ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा, "हमारा विरोध पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ था. हमने पोस्टर केवल सड़क किनारे ही नहीं, अन्य जगहों पर भी लगाए थे." घटना की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस विधायक रफीक खान और अमीन कागज़ी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

पुलिस बल तैनात, अफसर मौके पर पहुंचे

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पास के पांच थानों से पुलिस बल बुलाया गया. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हरी शंकर शर्मा, पुलिस उपायुक्त राशी डोगरा डूडी और जयपुर पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत करने का प्रयास किया.

इस दौरान सोशल मीडिया पर दो वीडियो भी वायरल हुए. एक वीडियो में विधायक और पूर्व विधायक अशोक परनामी मस्जिद परिसर में पोस्टर चिपकाते हुए दिख रहे हैं. वहीं दूसरे वीडियो में कुछ समर्थक “जय श्री राम” के नारे लगाते नजर आए. हालांकि इन वीडियो की सत्यता की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.