केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर चुकी हैं. इन्होंने आज संसद में पूर्ण बजट पेश करते हुए कहा कि भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास जताया है. यह वित्त मंत्री का 7वां बजट है. इस बजट में महिलाओं पर खास फोकस रखा गया और इनको लेकर कई तरह की घोषणा की गई है. साथ ही, दूसरे शहरों में रहने वाले कामगारों और किराए पर रहने वाले लोगों के लिए भी खास इंतजाम करने का ऐलान किया है.
अपने भाषण की शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बात का ऐलान किया कि सरकार अपनी बजट योजनाओं में चार प्रमुख स्तंभों में से एक के रूप में महिलाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है. सरकार की योजना है कि उन शहरों में डॉरमेट्री और वर्किंग वुमन हॉस्टल बनाए जाएंगे जहां हजारों लोग किराए पर कमरे लेकर रहते हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास बनाए जाएंगे. छात्रावासों और क्रेच के माध्यम से कार्यबल में महिलाओं की अधिक भागीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा. हमारी सरकार इनके विकास के लिए राष्ट्रीय सहयोग नीति लाएगी. हमारी सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक के किराए के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.'
#Budget2024 | Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "Working women hostels will be set up. Higher participation of women in workforce to be promoted through hostels and creches...Our government will bring National Cooperation Policy for overall development. Our government… pic.twitter.com/b1jK7Hl3oU
— ANI (@ANI) July 23, 2024
पीपीपी मॉडल की सहायता से कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल और शिशु घर बनाए जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि जो वर्किंग वुमेन हैं उनकी भागीदारी बढ़ सके. बाहर रहने की दिक्कत के कारण महिलाएं काम में बढ़-चढ़ के हिस्सा नहीं ले पाती हैं लेकिन अब जब हॉस्टल बनेगा तो उनकी बाहर रहने की दिक्कत कम होगी और वह अपने काम में अच्छे से भागीदारी ले सकती हैं.
मंगलवार को सीतारमण ने ऐसे समय में इसकी घोषणा की जब भारत अपने कार्यबल में महिलाओं को भी आगे कर रहा है. मई 2024 के पेरोल डेटा के लिंग-वार विश्लेषण की बात करें तो इस दौरान जोड़े गए नए सदस्यों में से लगभग 0.24 मिलियन नई महिला सदस्य थीं, जो मई 2023 की तुलना में 12.1% अधिक है.
PTI INFOGRAPHIC | Union Budget 2024: Highlights of Finance Minister Nirmala Sitharaman's (@nsitharaman) budget speech in Lok Sabha (n/18) #Budget2024WithPTI #Budget2024 pic.twitter.com/zDb1MFskkv
— Press Trust of India (@PTI_News) July 23, 2024
इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार 100 शहरों में इंडस्ट्रियल पार्क बनाएगी. लोगों को रहने में दिक्कत न हो इसलिए सरकार पीपीपी मॉडल पर इन मजदूरों के लिए किराए के घर बनाएगी जो डॉरमेट्री टाइप के होंगे. अगर ऐसा होता है तो इन मजदूरों को किराए में राहत मिलेगी. साथ ही, इन लोगों को रहने के लिए सुरक्षित और सस्ते घर भी मिल सकेंगे.