लंच बॉक्स के लिए हुआ भीषण झगड़ा! 14 साल की लड़की के चेहरे पर मार दी ब्लेड
Delhi Crime News : दिल्ली में लंच बॉक्स को लेकर दो लड़कियों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना हुआ कि एक दोस्त ने दूसरी दोस्त पर ब्लेड से हमला कर दिया.
Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में लंच बॉक्स के लिए दो क्लास की दो लड़कियों के बीच झगड़ा हो गया. 14 साल की एक लड़की पर दूसरी लड़की ने ब्लेड से हमला कर दिया. इसकी जानकारी गुरुवार को अधिकारियों ने दी.
एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि लड़की के चेहरे पर गहरा घाव हुआ है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर स्वत संज्ञान लिया है. वीडियो में एक लड़की पर क्लास की अन्य लड़कियां हमला करती हुई नजर आ रहीं हैं.
एक अधिकारी ने कहा, "हमें पता चला कि एक सरकारी स्कूल की कुछ लड़कियों के बीच स्कूल परिसर के बाहर झगड़े को लेकर हाथापाई हो गई थी, जिसके बाद उनमें से एक ने दूसरी लड़की पर ब्लेड से हमला कर दिया."
क्या बोली पीड़िता
पीड़ित छात्रा के अनुसार 29 अप्रैल को और उसकी दोस्त लंच कर रहे थे. तभी क्लास की एक दूसरी लड़की ने उनका लंच बॉक्स छीन लिया. जब उसकी दोस्त ने लंचबॉक्स लौटाने को कहा तो उसने मना कर दिया. और इसी बीच दोनों ने झगड़ लिया. आरोपी लड़की ने अपनी सहपाती पर ब्लेड से हमला कर दिया. उसके चेहरे पर ब्लेड लगने से खून बहने लगा. इसके बाद उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया.
पीड़िता लड़की की मां ने आगे कहा कि मेरी बेटी के चेहरे पर 17 टांके लगे हैं. उसकी स्थिति अभी भी गंभीर है. हमले के बाद किसी ने उसे अस्पताल ले जाने में भी मदद नहीं की.
पीड़िता की बड़ी बहन ने कहा, ''मेरी बहन जिसके चेहरे पर चोट लगी है, वह 9वीं कक्षा की छात्रा है. जब उसके बीच झगड़ा हुआ दोस्तों वो सबको शांत करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन उन पर हमला किया गया. पुलिस को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए."
किशोर न्याय कोर्ट में लड़की को किया गया पेश
पीड़िता लड़की की मां ने आरोप लगाया कि उसके बेटी की मदद करने कोई नहीं आया. आरोपी लड़की को पुलिस ने गिरफ्त में लेकर किशोर न्याय कोर्ट में पेश किया.