menu-icon
India Daily

Farmers Protest: किसान आंदोलन का पांचवां दिन, शंभू बॉर्डर पर तनाव, हरियाणा से निकलेगा ट्रैक्टर मार्च

किसान दिल्ली से सटे बॉर्डर पर डटे हुए हैं. अपनी मांगों को लेकर हरियाणा में आज किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. कई बीजेपी नेताओं के घर का भी घेराव किया जा सकता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Farmers Protest

Farmers Protest: किसान आंदोलन का आज पांचवां दिन है. कई किसान संगठन दिल्ली से सटे बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इस बीच हरियाणा में आज किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. किसान संगठनों ने बीजेपी नेताओं के घर का घेराव करने का ऐलान किया है. इस बीच पंजाब हरियाणा के शंभू बार्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शनिवार को कहा कि संभव है कि अध्यादेश के जरिए कानून लाया जाए. 

एक  SI की मौत

शंभू बॉर्डर पर चौथे दिन फिर से हंगामा हुआ. किसानों ने बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया जिसे रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. शरीर पर गोले फटने की वजह से कई किसानों को चोटें आई हैं. वहीं, अंबाला में तैनात GRP के SI हीरालाल की मौत हो गई. इसकी वजह आंसू गैस के गोले से दम घुटना बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि उप निरीक्षक की पहचान हीरा लाल (52) के तौर पर की गयी है. उन्होंने बताया कि लाल को किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर शंभू सीमा पर तैनात किया गया था. ड्यूटी के दौरान उप निरीक्षक की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें तुरंत अंबाला के सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. 

सुखबीर सिंह बादल ने भगवंत मान को घेरा

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान पर हमला बोला है. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि आप सरकार हरियाणा सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. किसानों को दिल्ली नहीं जाने दिया जा रहा है. सुखबीर बादल ने कहा कि हरियाणा पुलिस के बर्बर हमले के शिकार सभी किसानों को पंजाब सरकार की ओर से सरकारी नौकरी दी जाए. 

बता दें कि किसानों और सरकार के बीच कई मीटिंग हुए हैं, जोकि बेनतीजे रहे हैं. अब तक 8 फरवरी, 12 फरवरी और 15 फरवरी को मीटिंग हुई. तीनों मीटिंग बेनतीजा रहीं. चौथी मीटिंग 18 फरवरी को होगी. बात MSP पर अटकी हुई है.