Income Tax Officer Suicide: नासिक में आयकर विभाग में कार्यरत एक अधिकारी द्वारा आत्महत्या करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अधिकारी की सगाई के दौरान उसकी होने वाली पत्नी ने अपने कथित प्रेमी को गले लगा लिया था. इसके बाद उसके अफेयर का खुलासा हुआ. इससे अधिकारी तनाव में था. साथ ही युवती उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी और मना करने पर दहेज के अपराध में फंसाने की धमकी देने लगी.
सगाई में मंगेतर कर रही थी प्रेमी संग ये हरकत
लगातार हो रही इस मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर अधिकारी ने यह कदम उठाया और शादी के दिन ही आत्महत्या कर ली.
आत्महत्या करने वाले आयकर अधिकारी का नाम हरेकृष्ण पांडे है. वह नासिक के आयकर कार्यालय में कार्यरत था. उसकी शादी उत्तर प्रदेश के वाराणसी की एक युवती से तय हुई थी और वाराणसी में ही उनकी सगाई हुई थी. इस सगाई कार्यक्रम में दुल्हन ने सबके सामने अपने कथित प्रेमी को गले लगा लिया. इस घटना से उसके प्रेम संबंध का खुलासा हो गया और हरेकृष्ण पांडे मानसिक तनाव में आ गए.
इनकम टैक्स अफसर ने शादी वाले दिन खाया जहर
इसके बाद हरेकृष्ण पांडे ने शादी से इनकार कर दिया. इसके चलते लड़की ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उसने धमकी दी थी कि मुझसे शादी कर लो नहीं तो मैं तुम्हें दहेज के अपराध में गिरफ्तार करवा दूंगी. लगातार ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर हरेकृष्ण पांडे ने आखिरकार आत्महत्या कर ली. उसने नासिक के उत्तमनगर इलाके में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
अंबाड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
इस मामले में अंबाड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. इस घटना ने नासिक शहर में बड़ा हड़कंप मचा दिया है. इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई इस बात को सोचने पर मजबूर हो रहा है कि आखिर कैसा समय आ गया है कि किसी भी रिश्ते पर विश्वास करना मुश्किल हो गया है.