मुंबई में बड़ा हादसा! 104 यात्रियों को लेकर जा रही नाव पलटी 12 की मौत, सामने आया भयानक वीडियो

मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास लोगों से भरी नाव बीच समंदर में पलट गई. इस नाव में करीब 104 लोग सवार थे. यह नाव गेटवे ऑफ इंडिया से मुंबई के पास स्थित एलिफेंटा द्वीप ही थी तभी अपने सफर के दौरान यह नाव डूबने लगी.

Sagar Bhardwaj

मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास लोगों से भरी नाव बीच समंदर में पलट गई. इस नाव में करीब 104 लोग सवार थे जिनमें से 12 की मौत हो गई. यह नाव गेटवे ऑफ इंडिया से मुंबई के पास स्थित एलिफेंटा द्वीप ही थी तभी अपने सफर के दौरान यह नाव डूबने लगी. यात्रियों को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. 

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लाइफ जैकेट पहने हुए लोगों को बचाया जा रहा है और दूसरी नाव में भेजा जा रहा है जबकि नाव धीरे-धीरे समुद्र में डूबती जा रही है. हादसे का शिकार हुई नाव का नाम नीलकमल है, जो एलिफेंटा जा रही थी और उरण, करंजा के पास डूबने लगी. बताया जा रहाहै कि नाव पर करीब 30 लोग सवार थे. अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बता दें कि एलिफेंटा की गुफाओं तक जाने के लिए गेटवे ऑफ इंडिया से नाव चलती हैं. यात्री एलिफेंटा की गुफाओं का दीदार करने के लिए जा रहे थे तभी यह नाव बीच समुद्र में डूबने लगी.