मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास लोगों से भरी नाव बीच समंदर में पलट गई. इस नाव में करीब 104 लोग सवार थे जिनमें से 12 की मौत हो गई. यह नाव गेटवे ऑफ इंडिया से मुंबई के पास स्थित एलिफेंटा द्वीप ही थी तभी अपने सफर के दौरान यह नाव डूबने लगी. यात्रियों को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लाइफ जैकेट पहने हुए लोगों को बचाया जा रहा है और दूसरी नाव में भेजा जा रहा है जबकि नाव धीरे-धीरे समुद्र में डूबती जा रही है. हादसे का शिकार हुई नाव का नाम नीलकमल है, जो एलिफेंटा जा रही थी और उरण, करंजा के पास डूबने लगी. बताया जा रहाहै कि नाव पर करीब 30 लोग सवार थे. अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
A Ferry sinking
— Mahalingam Ponnusamy (@mahajournalist) December 18, 2024
A boat ferrying passengers near Elephanta has capsized. Mumbai Police and the Indian Navy are conducting rescue operations. Further details are awaited. pic.twitter.com/1HxoIHminU
बचाव कार्य जारी
यात्रियों को बचाने के लिए नौसेना, तटरक्षक बल, येलो गेट पुलिस स्टेशन और स्थानीय मछुआरों की मदद ली जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तटरक्षक बल ने अधिकांश यात्रियों को बचा लिया है, शेष यात्रियों को बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
FERRY BOAT FROM GATEWAY OF INDIA TO ELEPHANTA has capsized. Mumbai Police, Indian Navy are conducting rescue operations. #boataccident #mumbaiboataccident pic.twitter.com/3sL8rQ8BFa
— ckant 🇮🇳 (@shindeckant) December 18, 2024
हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बता दें कि एलिफेंटा की गुफाओं तक जाने के लिए गेटवे ऑफ इंडिया से नाव चलती हैं. यात्री एलिफेंटा की गुफाओं का दीदार करने के लिए जा रहे थे तभी यह नाव बीच समुद्र में डूबने लगी.