menu-icon
India Daily

मुंबई में बड़ा हादसा! 104 यात्रियों को लेकर जा रही नाव पलटी 12 की मौत, सामने आया भयानक वीडियो

मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास लोगों से भरी नाव बीच समंदर में पलट गई. इस नाव में करीब 104 लोग सवार थे. यह नाव गेटवे ऑफ इंडिया से मुंबई के पास स्थित एलिफेंटा द्वीप ही थी तभी अपने सफर के दौरान यह नाव डूबने लगी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Ferry carrying 30 passengers capsizes near Elephanta in Mumbai, rescue operation underway

मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास लोगों से भरी नाव बीच समंदर में पलट गई. इस नाव में करीब 104 लोग सवार थे जिनमें से 12 की मौत हो गई. यह नाव गेटवे ऑफ इंडिया से मुंबई के पास स्थित एलिफेंटा द्वीप ही थी तभी अपने सफर के दौरान यह नाव डूबने लगी. यात्रियों को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. 

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लाइफ जैकेट पहने हुए लोगों को बचाया जा रहा है और दूसरी नाव में भेजा जा रहा है जबकि नाव धीरे-धीरे समुद्र में डूबती जा रही है. हादसे का शिकार हुई नाव का नाम नीलकमल है, जो एलिफेंटा जा रही थी और उरण, करंजा के पास डूबने लगी. बताया जा रहाहै कि नाव पर करीब 30 लोग सवार थे. अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

बचाव कार्य जारी
यात्रियों को बचाने के लिए नौसेना, तटरक्षक बल, येलो गेट पुलिस स्टेशन और स्थानीय मछुआरों की मदद ली जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तटरक्षक बल ने अधिकांश यात्रियों को बचा लिया है, शेष यात्रियों को बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बता दें कि एलिफेंटा की गुफाओं तक जाने के लिए गेटवे ऑफ इंडिया से नाव चलती हैं. यात्री एलिफेंटा की गुफाओं का दीदार करने के लिए जा रहे थे तभी यह नाव बीच समुद्र में डूबने लगी.