पिता के खून का प्यासा हुआ बेटा, बीच सड़क पर 15 बार घोंपा चाकू, लाइव मर्डर का वीडियो देख हिल जाएंगे

हैदराबाद के कुशाईगुडा में दिनदहाड़े एक चौंकाने वाली हत्या का मामला सामने आया है. यहां बीच सड़क पर 25 साल के साईकुमार ने अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी.

x

Father stabbed to death by son in Hyderabad: हैदराबाद के कुशाईगुडा में दिनदहाड़े एक चौंकाने वाली हत्या का मामला सामने आया है. यहां बीच सड़क पर 25 साल के साईकुमार ने अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस की रिपोर्ट में सामने आया है कि यह हत्या संपत्ति के विवाद को लेकर बेटे ने इस हत्या को अंजाम दिया.

साईकुमार ने अपने पिता अरेली मोगिली (45) पर 15 बार चाकू से वार किया. यह हादसा शुक्रवार को दोपहर में ईसीआईएल बस टर्मिनल के पास हुआ। वारदात का यह भयानक वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

सीसीटीवी में कैद हुई भयानक वारदात 

सीसीटीवी में कैद हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि भागता हुआ एक शख्स सड़क पर खड़ी सफेद रंग की कार के पास आकर गिर जाता है. शख्स के पीछे एक और व्यक्ति दौड़ते हुए पहुंचता है. इसके बाद दूसरा व्यक्ति हाथ में चाकू लिए पहले शख्स पर बेरहमी से वार करने लगता है. आरोपी ने करीब 15 से 20 बार व्यक्ति पर चाकू से वार किया. इतने बार चाकू से हमला करने के बाद आरोपी कुछ समय के लिए वहां से चला जाता है. इस दौरान व्यक्ति उठ खड़ा होने की कोशिश करता है, इतने में आरोपी फिर वहां पहुंचता है और व्यक्ति पर ऐसा हमला करता है कि वह दुबारा उठ नहीं पाता.

बेटे ने पिता को मारा चाकू उतारा मौत के घाट 

रिपोर्ट के अनुसार, साईकुमार ने घटना वाले दिन लालपेटा से अपने पिता का पीछा किया और पिता के बस से उतरते ही जानलेवा हमला कर दिया. आसपास के लोगों ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया. वायरल वीडियो की मदद से पुलिस ने साईकुमार की तुरंत पहचान की और उसे गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने इस चौंकाने वाले अपराध की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.