मुर्गे के बाद फिर रेता 4 साल के बेटे का गला, बोला- कान में आई अजीब आवाज, पत्नी को बताया बलि
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक बड़ा ही डरावना मामला सामने आया है. यहां एक एक कलयुगी पिता ने अपने चार साल के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी और पत्नी को बताया कि बलि दी है.
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक पिता ने अपने 4 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी. अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर पिता ने बेटे को मौत के घाट उतारा है. घटना उस समय की है जब घर में मां सो रही थी और पिता बेटे को उठाकर खेत में ले गया और पहले उसने मुर्गे की बलि दी उसके बाद बेटे का गला रेत दिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के बारे में जैसे ही परिवार को जानकारी मिली उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस पूछताछ में शख्स ने बताया कि उसके कानों में अजीब सी आवाज सुनाई दे रही थी और उसे किसी की बलि चढ़ाने को कहा जा रहा था.
पत्नी से बताई सारी बात
बताया जा रहा है कि आधी रात में मां अपने बेटे को खोजने निकली तो आरोपी पिता उससे सारा माजरा बताया. पत्नी के अनुसार, उसने कहा कि मेरे कान में आवाज आ रही थी. कोई मुझसे बार-बार बोल रहा था कि बाली दो तब सुख शांति और पैसा आ जाएगा. इस कारण उसने बेटे की बलि दे दी. घटना के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं के शव को मासूम के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
अजीब-अजीब हरकतें करता था
जानकारी के मुताबिक, शंकरगढ़ थाना इलाके के महुआडीह का कमलेश (उम्र 35 साल) अपने पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि युवक वो कुछ दिनों से अजीब-अजीब हरकतें करता था. ऐसे में परिवार के सदस्य उसका झाड़ खूब भी करवा रहे थे.
घेराबंदी कर पकड़ा
घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया था जिसके बाद पुलिस ने गांव में घेराबंदी कर दी और उसे पकड़ लिया पूछताछ उसने बेटे की बलि देने की बात को स्वीकार कर ली है.
मामले की जानकारी थाना प्रभारी जितेंद्र सोनी ने दी. उन्होंने बताया कि पूरा मामला अंधविश्वास का है. युवक ने अपने बेटे का ही गला रेतकर उसकी हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई और जांच की जा रही है.