Champions Trophy 2025

Fashion Show in Gulmarg: रमजान के महीने में मॉडल्स का नंगा नाच! हुर्रियत नेता मीरवाइज का खौला खून, बोले-रमजान में भी...

रमजान के पवित्र महीने में उत्तरी कश्मीर के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग से ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख हर मुस्लिम का खून खौल उठा है. वीडियो देख धार्मिक नेताओं में व्यापक आक्रोश फैल गया है, जिसमें हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और कश्मीर के मुख्य धर्मगुरु मीरवाइज उमर फारूक भी शामिल हैं, जिन्होंने इसे 'अपमानजनक' करार दिया है.

Social Media

Fashion Show in Gulmarg: रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. यह महीना मुस्लमानों के लिए बेहद खास और पवित्र माना जाता है. हालांकि इस दौरान एक वीडियो सामने आया है जिसे देख हर मुस्लिम का खून खौल उठा है. वीडियो में उत्तरी कश्मीर के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में 'अश्लील' फैशन शो हुआ है जिससे रविवार को विवाद खड़ा हो गया.

इस कार्यक्रम में भड़काऊ आउटफिट और प्रदर्शन शामिल थे, जिससे वहां के धार्मिक नेताओं में व्यापक आक्रोश फैल गया है, जिसमें हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और कश्मीर के मुख्य धर्मगुरु मीरवाइज उमर फारूक भी शामिल हैं, जिन्होंने इसे 'अपमानजनक' करार दिया है.

गुलमर्ग में फैशन शो पर भड़के मीरवाइज

अपना गुस्सा जाहिर करते हुए मीरवाइज ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'अपमानजनक! रमजान के पवित्र महीने में #गुलमर्ग में एक अश्लील फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे लोगों में सदमा और गुस्सा फैल रहा है.' 

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर मीरवाइज की पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, 'आश्चर्य और गुस्सा पूरी तरह से समझ में आता है. मैंने जो तस्वीरें देखी हैं, वे पूरी तरह से उपेक्षा दिखाती हैं और वह भी इस पवित्र महीने के दौरान. मेरा कार्यालय स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और मैंने अगले 24 घंटों के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है. इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई, जैसा उचित होगा, की जाएगी.'