नई दिल्ली: लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के नेता फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. मणिपुर, कश्मीर और स्मृति ईरानी की ओर से कश्मीर में नाबालिग लड़कियों से शादी को लेकर दिए गए बयान पर फारूक अब्दुल्ला ने सरकार पर हमला बोला है.
दरअसल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने से पहले वहां नाबालिग लड़कियों से शादी करने पर कोई रोक नहीं थी. इसपर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि स्मृति ईरानी कि दलील पूरी तरह से गलत है. उन्होंने आगे कहा कि महाराजा हरि सिंह ने 1928 में जो एक्ट बनाया था उसके तहत बाल विवाह पर रोक लगी है.
पाकिस्तान से युद्ध कीजिए
कश्मीर का जिक्र और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि कश्मीर को प्यार चाहिए, वहां अभी शांति नहीं आई है. फारुख अब्दुल्ला ने आगे कहा कि दोस्त बदले जा सकते हैं, पड़ोसी नहीं. इसलिए दोस्त के साथ प्यार से रहेंगे तब तरक्की करेंगे. फारुख अब्दुल्ला ने आगे कहा कि दम है तो पाकिस्तान से युद्ध कर लीजिए. उन्होंने आगे कहा हम नहीं रोक रहे हैं, हम पर शक करना बंद करें. हम इस वतन के साथ खड़े है और खड़े रहेंगे.
कश्मीरी पंडितों के नाम पर बोला हमला
फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि हम कश्मीरी पंडितों को वापस लाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उन पर हो रहे हमले के कारण हम ऐसा नहीं कर पाए. उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि आप बताए केंद्र सरकार ने अब तक कितने कश्मीरी पंडितों को कश्मीर में बसाया है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि हम पाकिस्तानी हैं, हमने भी इस मुल्क में रहने के लिए हमने बहुत बलिदान दिए हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की यात्रा करने वाले चंडीगढ़ के अधिकारियों के हवाई सफर व होटल में ठहरने पर लगी रोक, जानें वजह