दाऊद की संपत्ति का खुलासा, रत्नागिरी में चार खेतों की नीलामी, शुक्रवार को लगेगी बोली
शुक्रवार को दाऊद इब्राहिम की चार संपत्तियों की नीलामी की जाएगी. ये संपत्तियां रत्नागिरी जिले के खेड तहसील के मुम्बके गांव में स्थित हैं. इन संपत्तियों की कुल कीमत 19 लाख रुपए है.
शुक्रवार को दाऊद इब्राहिम की चार संपत्तियों की नीलामी की जाएगी. ये संपत्तियां रत्नागिरी जिले के खेड तहसील के मुम्बके गांव में स्थित हैं. इन संपत्तियों की कुल कीमत 19 लाख रुपए है.
ये संपत्तियाँ रत्नागिरी के मुम्बके गांव में हैं। इनकी कुल कीमत 19 लाख रुपए है।
इनमें से एक खेत 10420 वर्ग मीटर का है, जिसकी रिजर्व कीमत 9 लाख 41 हजार 280 रुपए है. दूसरा खेत 8953 वर्ग मीटर का है, जिसकी कीमत 8,08,770 रुपए है. तीसरा खेत 170 वर्ग मीटर का है, जिसकी रिजर्व कीमत 15,440 रुपए है. चौथा खेत 1730 वर्ग मीटर का है, जिसकी कीमत 1,56,270 रुपए है.
इन संपत्तियों की नीलामी सफेमा (Smugglers And Foreign Exchange Manipulator Act) द्वारा की जाएगी. नीलामी में हिस्सा लेने के लिए बोली लगानी होगी.
ये चारों खेत दाऊद की मां अमीना बी के नाम पर हैं.
नीलामी प्रक्रिया तीन तरीकों से होगी: ऑनलाइन, बंद लिफाफे, या खुली बोली. जो भी ज्यादा बोली लगाएगा उसको ये चीजें हासिल हो सकती हैं.
नीलामी मुंबई में सफेमा के कार्यालय में होगी.
ये संपत्तियां दाऊद इब्राहिम की अवैध कमाई से खरीदी गई थीं. इन संपत्तियों की नीलामी से सरकार को राजस्व मिलेगा.