Farmers Protest: रात को शंभू-खनौरी बॉर्डर पर किसानों का डेरा, आज भी हल्ला बोल की तैयारी, जानें क्या है किसानों का प्लान
Farmers Protest:किसानों के दिल्ली कूच आज दूसरा दिन है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने शंभु बॉर्डर पर और ज्यादा कंक्रीट ब्लॉक्स लगा कर हाईवे ब्लॉक कर दिया गया है. बीते शाम मंगलवार को विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) रवींद्र यादव ने सिंघू बॉर्डर का दौरा करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
Farmers Protest: किसानों के दिल्ली कूच के दौरान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर हुई हिंसा के बाद किसानों ने आज फिर हल्ला बोल की तैयारी की है. दिल्ली चलो मार्च अभियान के तहत किसान दिल्ली में फिर से प्रवेश करने की कोशिश करेंगे. जिसके मद्देनजर दिल्ली और उससे सटे हुए तमाम बॉर्डर्स पर सुरक्षा उपायों को पुख्ता करते हुए तब्दील कर दिया गया है. बैरिकेड्स की कम से कम तीन परतों को तोड़ने के बाद किसानों ने रात में मार्च रोक दिया. किसानों ने रात को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाल और आज फिर से दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है.
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बीते शाम मंगलवार को विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) रवींद्र यादव ने सिंघू बॉर्डर का दौरा किया. जहां उन्होंने वहां तैनात पुलिस कर्मियों और अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ सुरक्षा व्यवस्था अभियान का जायजा लिया. प्रदर्शनकारी किसानों के रुख को देखते हुए दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के बॉर्डर मंगलवार सुबह से ही सील कर दिए गए थे.
'सरकार बातचीत के लिए तैयार'
वहीं कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है लेकिन किसान अपनी सूची में नई मांगें जोड़ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने उनकी कई मांगें मान ली हैं लेकिन भारत के विश्व व्यापार संगठन से बाहर निकलने और मुक्त व्यापार समझौतों को रद्द करने जैसे मुद्दों पर व्यापक परामर्श की आवश्यकता होगी.