Farmers Protest: किसानों के दिल्ली कूच के दौरान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर हुई हिंसा के बाद किसानों ने आज फिर हल्ला बोल की तैयारी की है. दिल्ली चलो मार्च अभियान के तहत किसान दिल्ली में फिर से प्रवेश करने की कोशिश करेंगे. जिसके मद्देनजर दिल्ली और उससे सटे हुए तमाम बॉर्डर्स पर सुरक्षा उपायों को पुख्ता करते हुए तब्दील कर दिया गया है. बैरिकेड्स की कम से कम तीन परतों को तोड़ने के बाद किसानों ने रात में मार्च रोक दिया. किसानों ने रात को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाल और आज फिर से दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है.
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बीते शाम मंगलवार को विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) रवींद्र यादव ने सिंघू बॉर्डर का दौरा किया. जहां उन्होंने वहां तैनात पुलिस कर्मियों और अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ सुरक्षा व्यवस्था अभियान का जायजा लिया. प्रदर्शनकारी किसानों के रुख को देखते हुए दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के बॉर्डर मंगलवार सुबह से ही सील कर दिए गए थे.
नई दिल्ली में यात्रियों को दिल्ली की सीमाओं के आसपास भारी सुरक्षा के कारण भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ा. आज भी बुधवार को कुछ ऐसी ही स्थिति की सामना करना पड़ सकता है. वहीं पंजाब सरकार ने बॉर्डर्स के पास के अस्पतालों को सतर्क कर दिया क्योंकि पुलिस के साथ झड़प के दौरान कई प्रदर्शनकारी किसान घायल हो गए. पंजाब सरकार ने संगरूर, पटियाला, डेरा बस्सी, मनसा और बठिंडा में स्थित अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है. हरियाणा पुलिस ने उन्हें सीमा पार करने से रोकने के प्रयास में सीमा पर आंसू गैस के गोले छोड़े. उन्हें गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. वहीं कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. हरियाणा सरकान रे 7 जिलों में इंटरनेट बैन बढ़ाकर 15 फरवरी रात 12 बजे तक कर दिया गया है. यह पाबंदी अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा में लागू रहेगी.
किसानों के मार्च के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया है कि एनएच-44 पर हरियाणा जाने वाले और भोपुरा बॉर्डर तक पहुंचने वाले वाहन लोनी भोपुरा रोड - कोयल एन्क्लेव थाना टीला मोड़ लोनी - बंथला फ्लाईओवर हनुमान मंदिर लोनी - पूजा पावी पंचलोक - मंडोला - मसूरी - खेकड़ा (26) की ओर यू टर्न ले सकते हैं और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर जा सकते हैं. गाजियाबाद से दिल्ली की ओर आने वाला लोग आईएसबीटी आनंद विहार के पास महाराजपुर बॉर्डर से वैशाली-कौशांबी के रास्ते प्रवेश कर सकते हैं.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 13, 2024
In view of the ongoing farmers' protest at various borders of Delhi, traffic diversions will be in place.
Kindly follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/Y2YtSuCWtv
वहीं कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है लेकिन किसान अपनी सूची में नई मांगें जोड़ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने उनकी कई मांगें मान ली हैं लेकिन भारत के विश्व व्यापार संगठन से बाहर निकलने और मुक्त व्यापार समझौतों को रद्द करने जैसे मुद्दों पर व्यापक परामर्श की आवश्यकता होगी.