Farmers Protest: दिल्ली के चारों तरफ किसान, जाम से लोगों का बुरा हाल; देखें 5 वीडियो

Farmers Protest: किसान आंदोलन 2.0 को लेकर दावा किया जा रहा है कि सिर्फ पंजाब से विरोध प्रदर्शन के लिए सैंकड़ों की संख्या में किसान 1500 ट्रैक्टर ट्रॉलियों और अन्य वाहनों के साथ दिल्ली की ओर आए हैं.

India Daily Live

Farmers Protest: किसानों के आंदोलन को लेकर दिल्ली-NCR की सड़कों पर भीषण जाम लगा है. दरअसल, किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया गया है, जिससे आन-जाने वाली गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गईं हैं. दिल्ली-नोएडा-दिल्ली हाइवे के अलावा, दिल्ली मेरठ हाइवे, दिल्ली नोएडा बॉर्डर कालिंदी कुंज, नोएडा एक्सटेंशन के पास भी जाम लगा हुआ है.

किसानों के आंदोलन के चलते दिल्ली की सीमाओं पर भीषण ट्रैफिक जाम लगा दिखा. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिल्ली और आसपास के इलाकों में जाम की तस्वीरें सामने आईं, जिसमें गाड़ियां रेंगती दिखीं.  दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और नोएडा-चिल्ला बॉर्डर पर लगे ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को ऑफिस पहुंचने में देरी हो रही है.