Farmer Protest: किसानों का 'दिल्ली चलों मार्च' टला, शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, 9 किसान घायल

Farmer Protest: हरियाणा पुलिस द्वारा शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किए जाने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली की ओर अपना मार्च बीच में ही स्थगित कर दिया है.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Farmer Protest: रविवार को 101 किसानों के एक समूह ने पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू बॉर्डर से दिल्ली चलो मार्च को शुरू करने की कोशिश की. किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी और अन्य मुद्दों से जुड़ी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. दिल्ली चलो मार्च के बीच किसान नेताओं ने अपने जत्थे को वापस बुलाने का फैसला किया. किसानों ने अपने मार्च को स्थगित कर दिया है.  किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि अभी हम दिल्ली कूच स्थगित कर रहे हैं. रणनीति बनाकर हम आगे का कदम उठाएंगे. आंदोलन के दौरान 8 से 9 किसान घायल भी हुए. 

अब आगे की कार्रवाई तय करने के लिए किसान नेता एक आंतरिक बैठक करेंगे. इन सबके बीच पुलिस ने पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर किसानों पर फूल बरसाए, जो आज अपना 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

वहीं, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "आज हमने 'जत्था वापस लेने का फैसला किया है. आंदोलन आज भी जारी रहेगा. एक किसान को PGI में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है और 8-9 किसान घायल हैं, इसलिए हमने 'जत्था' वापस ले लिया है. बैठक के बाद हम आपको भविष्य के कार्यक्रम के बारे में बताएंगे."

रविवा की सुबह में हरियाणा पुलिस ने किसानों के 'दिल्ली चलो मार्च' को कुछ मीटर की दूरी पर ही रोक दिया, जिसके परिणामस्वरूप झड़पें हुईं.पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. हरियाणा पुलिस ने किसानों से उनके विरोध प्रदर्शन को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक अनुमति प्रदान करने के लिए कहा. इसके कारण शंभू में किसानों और प्रदर्शनकारियों के बीच बहस भी हुई.