menu-icon
India Daily

Farmers Protest 2nd Day: किसान आंदोलन के दूसरे दिन के कैसे हैं हालात? 10 वीडियो में देखें तैयारी

Farmers Protest 2nd Day: पंजाब और हरियाणा के किसान 23 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP गारंटी, किसानों की कर्ज की माफी और 2020-21 के किसान आंदोलन के दौरान उनके खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Farmers Protest

Farmers Protest 2nd Day Latest Updates: किसान आंदोलन का आज दूसरा दिन है. पहले दिन के विरोध प्रदर्शन और फिर रातभर आराम के बाद किसान आज फिर दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. इस बीच, दिल्ली की सीमाओं को और अधिक मजबूत कर दिया गया है. बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और सभी संभावित एंट्री प्वाइंट पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं.

किसानों का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के आसपास के राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. गाजीपुर सीमा समेत अन्य सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा जारी है.

1- सिंघु बॉर्डर पर जबरदस्त पहरा
दिल्ली में सिंघु सीमा पर भी भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है. किसानों से निपटने के लिए पुलिस ने सीमा पर बैरिकेडिंग को और मजबूत किया है.

2- बहादुरगढ़ में भारी पुलिसबल तैनात
दिल्ली से पहले हरियाणा के बहादुरगढ़ में बुधवार सुबह भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को देखा गया, जो सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने में जुटे रहे. उधर, किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च जारी रखने की घोषणा की है. पुलिस सुरक्षा को लेकर झज्जर के डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है. ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है. पैदल यात्रियों की आवाजाही सामान्य है.

3- बॉर्डर पर RAF जवानों की तैनाती
किसानों के विरोध को देखते हुए दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई है. पुलिस के जवानों के साथ-साथ दंगा नियंत्रण वाहन को भी सीमा पर तैनात किया गया है.

4- गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस की पैनी नजर
किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर आज सुबह गाजीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया. ट्रैफिक जाम के कारण सुबह स्कूल और ऑफिस आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालात पर सुरक्षाबलों की पैनी नजर बनी हुई है.

5- ड्रोन से की जा रही निगरानी
दिल्ली की सीमाओं पर तैनात पुलिस बल और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्रोन से शूट किया वीडियो सामने आया है. कहा जा रहा है कि पुलिस ड्रोन के जरिए भी सीमाओं पर हो रही गतिविधियों पर नजर रख रही है.

6- टिकरी बॉर्डर पर कंक्रीट की बैरीकेडिंग
राष्ट्रीय राजधानी की ओर किसानों के मार्च के दूसरे दिन सीमा को मजबूत बनाने के लिए टिकरी बॉर्डर पर कंक्रीट स्लैब के बीच अधिक कंक्रीट डाला गया और इसे और अधिक मजबूत किया गया है.

7-  किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस तैयार
दिल्ली पुलिस किसानों के मार्च को रोकने को लेकर आश्वस्त दिख रही है. बुधवार सुबह कई सीमाओं से पुलिस की तैयारियों की फोटोज और वीडियो सामने आए हैं.

8- शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले
हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया था. इसके बावजूद किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च जारी रखने की घोषणा की है.

9- किसान आंदोलन को लेकर पुलिस अलर्ट
दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल की है. बुधवार यानी आज सुबह राजिंदर नगर में पुलिस के सीनियर अफसरों ने तैयारियों का जायजा लिया.

बॉर्डर पर कटीले तारों से बाड़ेबंदी
सिंघु बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बैरिकेडिंग के अलावा, कटीले तारों से बाड़ेबंदी की गई है.साथ ही सड़कों को तोड़कर सीमेंट वाले बोल्डर लगाए गए हैं, ताकि ट्रैक्टर ट्रॉलियों को दिल्ली की सीमा में घुसने से रोका जा सके.

किसान  23 फसलों के लिए MSP गारंटी, किसानों की कर्ज माफी और 2020-21 के किसान आंदोलन के दौरान उनके खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. केंद्र की ओर से आंदोलन को रोकने के लिए किसान नेताओं के साथ दो दौर की बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.