Farmers Protest 2nd Day Latest Updates: किसान आंदोलन का आज दूसरा दिन है. पहले दिन के विरोध प्रदर्शन और फिर रातभर आराम के बाद किसान आज फिर दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. इस बीच, दिल्ली की सीमाओं को और अधिक मजबूत कर दिया गया है. बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और सभी संभावित एंट्री प्वाइंट पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं.
किसानों का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के आसपास के राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. गाजीपुर सीमा समेत अन्य सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा जारी है.
1- सिंघु बॉर्डर पर जबरदस्त पहरा
दिल्ली में सिंघु सीमा पर भी भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है. किसानों से निपटने के लिए पुलिस ने सीमा पर बैरिकेडिंग को और मजबूत किया है.
#WATCH | Drone visuals from the Singhu border in Delhi show the security arrangements as the farmers' protest enters day 2. pic.twitter.com/iLTww2XLaA
— ANI (@ANI) February 14, 2024
2- बहादुरगढ़ में भारी पुलिसबल तैनात
दिल्ली से पहले हरियाणा के बहादुरगढ़ में बुधवार सुबह भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को देखा गया, जो सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने में जुटे रहे. उधर, किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च जारी रखने की घोषणा की है. पुलिस सुरक्षा को लेकर झज्जर के डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है. ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है. पैदल यात्रियों की आवाजाही सामान्य है.
#WATCH | Jhajjar, Haryana: Early morning visuals of the security arrangements in Bahadurgarh as the farmers have announced to continue to march towards the National Capital. pic.twitter.com/tV1Lsuy2Gk
— ANI (@ANI) February 14, 2024
3- बॉर्डर पर RAF जवानों की तैनाती
किसानों के विरोध को देखते हुए दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई है. पुलिस के जवानों के साथ-साथ दंगा नियंत्रण वाहन को भी सीमा पर तैनात किया गया है.
#WATCH | RAF personnel, Police personnel and Riot Control Vehicle deployed at Singhu Border in Delhi in view of farmers' protest. pic.twitter.com/ewUgw0KoSw
— ANI (@ANI) February 14, 2024
4- गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस की पैनी नजर
किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर आज सुबह गाजीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया. ट्रैफिक जाम के कारण सुबह स्कूल और ऑफिस आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालात पर सुरक्षाबलों की पैनी नजर बनी हुई है.
#WATCH | Delhi: Heavy traffic snarl seen at Ghazipur border this morning in view of the farmers' protest. pic.twitter.com/CHYCMypeaS
— ANI (@ANI) February 14, 2024
5- ड्रोन से की जा रही निगरानी
दिल्ली की सीमाओं पर तैनात पुलिस बल और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्रोन से शूट किया वीडियो सामने आया है. कहा जा रहा है कि पुलिस ड्रोन के जरिए भी सीमाओं पर हो रही गतिविधियों पर नजर रख रही है.
#WATCH | Delhi | Drone visuals show the security arrangements at Tikri Border, in view of the farmers' protest. pic.twitter.com/FJXyQtWbdY
— ANI (@ANI) February 14, 2024
6- टिकरी बॉर्डर पर कंक्रीट की बैरीकेडिंग
राष्ट्रीय राजधानी की ओर किसानों के मार्च के दूसरे दिन सीमा को मजबूत बनाने के लिए टिकरी बॉर्डर पर कंक्रीट स्लैब के बीच अधिक कंक्रीट डाला गया और इसे और अधिक मजबूत किया गया है.
#WATCH | Delhi: More concrete is being poured between the concrete slabs at the Tikri Border to make the border stronger on day 2 of the farmers' march towards the National Capital pic.twitter.com/kyhtGlD8iv
— ANI (@ANI) February 14, 2024
7- किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस तैयार
दिल्ली पुलिस किसानों के मार्च को रोकने को लेकर आश्वस्त दिख रही है. बुधवार सुबह कई सीमाओं से पुलिस की तैयारियों की फोटोज और वीडियो सामने आए हैं.
#WATCH | Delhi: Early morning visuals of the security arrangements at the Gazipur Border as the farmers have announced to continue to march towards the National Capital. pic.twitter.com/K4LttnpXca
— ANI (@ANI) February 13, 2024
8- शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले
हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया था. इसके बावजूद किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च जारी रखने की घोषणा की है.
#WATCH | Police use tear gas to disperse protesting farmers at the Haryana-Punjab Shambhu Border.
The farmers have announced to continue to march towards the National Capital. pic.twitter.com/bJC0xXPCaU
— ANI (@ANI) February 13, 2024
9- किसान आंदोलन को लेकर पुलिस अलर्ट
दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल की है. बुधवार यानी आज सुबह राजिंदर नगर में पुलिस के सीनियर अफसरों ने तैयारियों का जायजा लिया.
#WATCH | Delhi: Police conduct security checks as the farmers have announced to continue to march towards the National Capital.
(Visuals from Rajinder Nagar) pic.twitter.com/beKB6VOmOa
— ANI (@ANI) February 13, 2024
बॉर्डर पर कटीले तारों से बाड़ेबंदी
सिंघु बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बैरिकेडिंग के अलावा, कटीले तारों से बाड़ेबंदी की गई है.साथ ही सड़कों को तोड़कर सीमेंट वाले बोल्डर लगाए गए हैं, ताकि ट्रैक्टर ट्रॉलियों को दिल्ली की सीमा में घुसने से रोका जा सके.
#WATCH | Delhi: Security arrangements at the Singhu Border as the farmers have announced to continue to march towards the National Capital pic.twitter.com/Y35qtJy8x6
— ANI (@ANI) February 13, 2024
किसान 23 फसलों के लिए MSP गारंटी, किसानों की कर्ज माफी और 2020-21 के किसान आंदोलन के दौरान उनके खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. केंद्र की ओर से आंदोलन को रोकने के लिए किसान नेताओं के साथ दो दौर की बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.