Farmers Protest 2024: पंजाब से दिल्ली तक हिंसा, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानिए किसान आंदोलन की अब तक की बड़ी बातें

Farmers Protest 2024: किसान संगठनों के आंदोलन को लेकर पंजाब से लेकर दिल्ली तक हाहाकार की स्थिति है. शंभू और जींद बॉर्डर पर किसानों-पुलिस के बीच झड़प भी हुई है.

India Daily Live

Farmers Protest 2024: पंजाब से लेकर दिल्ली तक किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. कई जगहों पर हिंसा भी हुई है. प्रदर्शनकारी किसानों के उग्र रूप को देखते हुए पुलिस ने जींद और शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले दागे हैं. कई स्थानों पर रास्ते रुकने के कारण आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान किसान आंदोलन से जुड़े सभी पक्षों (केंद्र, राज्य सरकारों और किसान संगठनों) को नोटिस जारी किया है. 

जानिए किसान आंदोलन से जुड़ी अब तक की बड़ी बातें

1. किसान के दिल्ली कूच के बीच किसान नेता जगजीत सिंह दलेवाल ने कहा है कि सरकार की ओर से दिए गए प्रस्ताव कोई नए नहीं है. ये सभी प्रस्ताव पुराने हैं. उन्होंने कहा है कि हम अपनी सभी मांगों पर विस्तार से चर्चा चाहते हैं. साथ ही इस बार कोई भी हिंसा नहीं चाहते हैं. दलेवाल ने ये भी कहा कि सरकार हमसे सीधी बात करे, क्योंकि इससे हमारा और सरकार का समय बर्बाद नहीं होगा. 

2. किसानों के आंदोलन को देखते हुए कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि हम सभी मुद्दों पर समाधान खोजने में लगे हुए हैं. उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर एक प्रेस वार्ता में कहा कि कई मुद्दों पर सहमति बन गई है, लेकिन कुछ मुद्दों पर अभी चर्चा बाकी है. जल्द ही पूर्ण समाधान खोजा जाएगा. 

10. किसान आंदोलन को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है. उधर, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल में भी किसान संगठनों की ओर से हो रहे प्रदर्शन में हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों पर वाटरकैनन से पानी की बौछार कीं. साथ ही लाठीचार्ज किया. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहा है कि नई सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले साल में 2 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन फिर ऑनलाइन जुए को वैध कर दिया. यहां भी किसानों पर पानी की बौछार की गई है.