Farmers Protest 2024: केंद्र सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा समेत अन्य किसान संगठनों की चौथे दौर की वार्ता विफल हो गई है. किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. साथ ही ऐलान किया है कि अब आंदोलनरत किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे.
ग्रामीण किसान मजदूर समिति के मीडिया प्रभारी रणजीत राजू ने बताया कि सभी पक्षकारों से बात करने के बाद किसान नेताओं ने संयुक्त रूप से फैसला लिया है, वे 21 फरवरी को दिल्ली की तरफ कूच करेंगे.
किसान नेताओं ने कहा कि अगर सरकार दिल्ली जाने के दौरान लाठियां चलाएगी तो हम मार खाने को भी तैयार हैं. अगर गोले दागे जाएंगे तो हम उसका भी डटकर सामना करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार अपने प्रस्ताव के जरिए सिर्फ हरियाणा और पंजाब के किसानों को ही देख रही है जबकि यह आंदोलन पूरे देश के किसानों की विभिन्न फसलों के लिए है. धान पर भी सरकार एमएसपी देने को राजी हुई है, लेकिन पैदावार अपने अनुसार रखना चाहती है. यह बात किसानों को मंजूर नहीं है. किसानों ने सरकार को सोचने के लिए 20 फरवरी तक का समय दिया है.
किसानों ने कहा कि सरकार दालों, मक्का और कपास का उल्लेख कर रही है, लेकिन बाजरा और तिलहन के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. इन दोनों फसलों को भी शामिल करना चाहिए. अगर इन दोनों को शामिल नहीं किया गया तो हमें इसके बारे में दोबारा से सोचना होगा. भाकियू चढ़ूनी के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अगर 21 फरवरी तक सरकार नहीं मानी तो हरियाणा भी इस आंदोलन में शामिल हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की वार्ता में हरियाणा के सीएम को भी शामिल होना चाहिए. उनके शामिल न होने से हरियाणा के किसानों की मांगों की अनदेखी हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि जब पंजाब के मुख्यमंत्री वार्ता में शामिल हैं तो हरियाणा के क्यों नहीं हैं. हरियाणा के किसानों की मांगें भी पंजाब की तर्ज पर पूरी हों. वरना यहां के किसान भी पीछे नहीं रहेंगे.
जहां एक ओर किसानों ने सरकार की ओर से दिए गए प्रस्ताव पर इंकार कर दिया है तो वहीं पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेठी दौरे पर इसी मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
अमेठी में उन्होंने कहा, 'किसान दिल्ली जा रहे हैं. आज मैंने फोटो देखी कि किसान पुलिसवालों को खाना खिला रहे हैं और पुलिसवाले किसानों को रोक रहे हैं. किसान क्या मांग रहा है? किसान कह रहा है कि हमें MSP दो. इसमें क्या बड़ी बात है?'