Farmer Protest: पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का आज 10वां दिन है. बुधवार को किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था. पुलिस के साथ झड़प में एक किसान की मौत हो गई है और कई घायल बताए जा रहे हैं. हिंसा की कई घटनाओं के बीच किसानों ने 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च को दो दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया है, हालांकि इस दौरान धरना जारी रहेगा.
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के प्रमुख किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मीडिया को बताया कि हम खनौरी में हुई घटना पर चर्चा करेंगे. दिल्ली की ओर हमारे मार्च का दो दिवसीय प्रवास रहेगा. हम बाद में पूरी स्थिति स्पष्ट करेंगे कि हमारा आगे का आंदोलन क्या होगा. इसके बाद किसान नेता जगजीत डल्लेवाल और सरवण पंधेर ने कहा कि एक तरफ वार्ता और दूसरी तरफ आंसू गैस के गोले दागना ठीक नहीं. इसलिए उन्होंने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया.
1. बुधवार को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हुए तनावपूर्ण हालात के बाद हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन आज रोड जाम करेगा. यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने दोपहर 12 से 2 बजे तक रोड जाम करने का ऐलान किया है.
2. किसान आंदोलन में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 3 किसान और 3 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं. मरने वालों में किसान ज्ञान सिंह, किसान मनजीत सिंह, किसान शुभकरण सिंह, सब इंस्पेक्टर हीरालाल, सब इंस्पेक्टर कौशल कुमार, सब इंस्पेक्टर विजय कुमार शामिल हैं.
3. किसानों से 5वें दौर की मीटिंग को लेकर गुरुवार को दिल्ली में मंत्रियों की संयुक्त मीटिंग होगी. इसमें मांगों का रिव्यू किया जाएगा. मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह भी रहेंगे. संबंधित मंत्री पहले खुद संयुक्त रूप से मीटिंग करेंगे. उसके बाद शाह के साथ चर्चा करेंगे कि किन-किन मांगों को अंतिम रूप दिया जा सकता है.
4. किसान नेताओं ने गतिरोध को तोड़ने के लिए दोनों पक्षों के बीच चौथे दौर की वार्ता में सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया था और घोषणा की थी कि पंजाब के हजारों किसान बुधवार सुबह अपना आंदोलन फिर से शुरू करेंगे.
5. बुधवार को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पर किसानों ने भारी मशीनरी के साथ प्रदर्शन किया. मॉडिफाई ट्रैक्टर और पोकलेन मशीन देखे गए. आंसू गैस से बचने के लिए विषेश मास्त बांटे गए.
6. पुलिस ने कुछ किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. हरियाणा में अंबाला के पास शंभू में कम से कम तीन राउंड आंसू गैस के गोले दागे गए हैं. वहां सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले गिराने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया.
7. इस बीच, हरियाणा पुलिस ने कहा कि किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान बुधवार को किसी भी किसान की मौत नहीं हुई. यह सिर्फ एक अफवाह है. दाता सिंह-खनौरी सीमा पर दो पुलिसकर्मियों और एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की जानकारी है, जिनका इलाज चल रहा है.
8. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसान की मौत की गहन जांच का वादा किया और कहा कि उनकी सरकार किसानों के साथ खड़ी रहेगी और पंजाब में राष्ट्रपति शासन की 100 धमकियां मिलने पर भी वह नहीं झुकेंगी.
9. किसान नेताओं और तीन केंद्रीय मंत्रियों -पीयूष गोयल, मुंडा और नित्यानंद राय के बीच 8, 12, 15 और 18 फरवरी को बातचीत हुई है. जो बेनतीजा रही.
10. किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के 7 जिले और पंजाब के 7 जिले में इंटरनेट सेवा बंद है.