Video: किसानों ने संसद की तरफ किया कूच, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर कारों की लगी कतार

Farmers Protest: उत्तर प्रदेश के करीब 45 हजार किसान दिल्ली की तरफ रवाना हो गए हैं, ऐसे में दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम लग गया है. सड़क पर सिर्फ कारें ही नजर आ रही हैं. 

x
Kamal Kumar Mishra

Farmers Protest: उत्तर प्रदेश के किसान नोएडा से दिल्ली में संसद भवन तक विरोध मार्च निकाल रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा को लेकर भारी इंतजाम किए गए हैं. संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है. किसान संसद पहुंचकर नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की अपनी पांच प्रमुख मांगों पर जोर देंगे. किसानों के निकलते ही नोएडा की सीमा पर जाम लग गया है. 

किसानों के प्रदर्शन की वजह से पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में बैरिकेड लगाने और रूट डायवर्ट करने सहित सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं. किसान पुराने अधिग्रहण कानून के तहत 10 प्रतिशत भूखंडों के आवंटन और 64.7 प्रतिशत बढ़े मुआवजे की मांग कर रहे हैं, जो बाजार दर से चार गुना अधिक है.

सुरक्षा उपाय बढ़ाए गए

किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं. किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में मार्च करने से रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है. ऐसे में कई जगहों पर रूट डायवर्जन करना पड़ा है. नोएडा-दिल्ली सीमा पर भारी जाम लग गया है.