Farmer Protest: अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान करने वाले किसानों और केंद्र सरकार के बीच गुरुवार को बातचीत का दौर जारी रहा. लेकिन सरकार और किसान संगठनों के बीच फिर से बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है. दोनों पक्षों के बीच तीसरे दौर की बातचीत भी बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई है.
किसानों के दिल्ली चलो मार्च के तीसरे दिन चंडीगढ़ में किसान प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत हो रही थी. सरकार की तरफ से पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय बातचीत कर रहे थे. अब तक दो बार, 8 फरवरी और 12 फरवरी को, बातचीत हो चुकी है.
मार्च को देखते हुए हरियाणा सरकार ने अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट बंद को और आगे बढ़ाने का फैसला कर दिया है. ये तीसरी बार है जब किसान प्रदर्शन के चलते राज्य में इंटरनेट सेवाओं को सस्पेंड किया जा रहा है.
बता दें चारुणी का हरियाणा में काफी प्रभाव है, लेकिन वह इस बार के विरोध में सीधे शामिल नहीं हैं. वह 2020-21 के किसान विरोध में शामिल थे.
इससे पहले 15 फरवरी को पंजाब के राजपुरा में किसान रेलवे स्टेशन पर रेल रोके हुए थे. कांग्रेस ने भी किसानों के साथ खड़े होने की बात दोहराई है.
आज यानी 16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान किया है. भारत बंद को सफल बनाने के लिए देश की सभी किसान यूनियन एकजुट होंगी. इन सबको देखते हुए पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली तक पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से चौकस हो चुका है.