Champions Trophy 2025

17 साल की बेटी को आंगन में ही मां ने दफनाया; विदेश में रहने वाले पिता को हुआ था शक, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Faridabad Crime News: फरीदाबाद में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने 10 महीने पहले अपनी बेटी की लाश को अपने भाई-भाई के साथ मिलकर घर के आंगन में दफना दिया था. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब विदेश में रहने वाले बेटी के पिता ने पुलिस को चिट्ठी लिखकर हत्या की आशंका जताई. फिर पुलिस ने पूछताछ और कबूलनामे के बाद लड़की का कंकाल बरामद कर लिया.

Social Media

Faridabad Crime News:  विदेश में रहने वाले एक शख्स ने हरियाणा पुलिस को चिट्ठी लिखकर अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताई. चिट्ठी मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और लड़की की मां, उसके रिश्तेदारों से पूछताछ की तो उन्होंने कबूलनामे में बताया कि घर के आंगन में शव दफनाया गया है. इसके बाद पुलिस ने आंगन खोदकर लड़की के कंकाल को बरामद कर लिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, लड़की की मां ने पूछताछ में बताया कि उसकी बेटी ने आत्महत्या की थी, बदनामी न हो, इसलिए उसकी लाश को घर में ही दफना दिया था.

मृतका की पहचान 17 साल की परवीना के रूप में हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परवीना के पिता ताहिर, सऊदी अरब में रहते हैं. ताहिर ने 7 जून को हरियाणा पुलिस को एक चिट्ठी लिखी थी. चिट्ठी में उन्होंने लिखा था कि वे पिछले कुछ महीनों से अपनी पत्नी अनीता बेगम से बेटी परवीना से बात कराने को कहते हैं, तो वो टाल देती है. ताहिर ने चिट्ठी में अपनी बेटी परवीना की हत्या की आशंका जताई. आशंका के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

पुलिस ने जब परवीना की मां अनीता बेगम से पूछताछ की तो उसने बताया कि 10 महीने पहले उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली थी. उसने बताया कि गांव के एक लड़के के साथ परवीना के संबंध थे. वो उसके साथ घर से भाग भी गई थी. जब वो लौटी तो गांव में पंचायत हुई, इसके बाद परवीना अपने प्रेमी के साथ ही रहने लगी थी. एक दिन वो घर आई. परवीना के घर आने के बाद हमने उसे घर में बंद कर दिया और सो गए. इसी दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अनीता बेगम ने बताया कि परवीना के आत्महत्या करने के बाद समाज में बेइज्जती के डर से मैंने अपने भाई-भाभी के साथ मिलकर उसकी लाश को घर में ही दफना दिया था. 

मामले को लेकर पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस का कहना है कि परवीना के पिता ताहिर ने 7 जून को उन्हें अपनी बेटी की गुमशुदगी के बारे में ईमेल किया था. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें शिकायत करने में इतने महीने कैसे लग गए, तो पुलिस ने बताया कि उस व्यक्ति के अपनी पत्नी के साथ अच्छे संबंध नहीं थे. इसके बाद पड़ताल शुरू की गई.

पुलिस के मुताबिक, अनिता बेगम ने अपनी बेटी की हत्या से इनकार करते हुए बताया कि परवीना ने आत्महत्या की है. हालांकि, उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने उसे घर में ही दफना दिया था. महिला ने कहा कि उसे डर था कि उसकी आत्महत्या की खबर से परिवार का नाम खराब हो जाएगा और उसने दो लोगों की मदद से उसे दफना दिया.

अनीता बेगम ने कहा कि मैंने उसे नहीं मारा. उसके गांव के एक लड़के से संबंध थे और वह भाग जाती थी. हमने उसे घर में बंद कर दिया था और हम सो गए. इसी बीच उसने आत्महत्या कर ली. बदनामी के डर से हमने उसे घर में ही दफना दिया. यह एक बड़ी गलती थी, मैं इसे स्वीकार करती हूं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच शुरू की जाएगी. धौज थाना के SHO शमशेर सिंह ने कहा कि घर के आंगन की खुदाई में लड़की का कंकाल बरामद हुआ है. कंकाल को बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.