menu-icon
India Daily

मशहूर यूट्यूबर अमित भड़ाना को जान से मारने की मिली धमकी, दर्ज कराया मुकदमा

देश के टॉप यूट्यूबर और मशहूर कॉमेडियन एक्टर अमित भड़ाना को किसी ने जान से मारने की धमकी दी है. अमित भड़ाना के भाई सुधीर भड़ाना ने सेक्टर 49 थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
मशहूर यूट्यूबर अमित भड़ाना को जान से मारने की मिली धमकी, दर्ज कराया मुकदमा

नई दिल्लीः  देश के टॉप यूट्यूबर और मशहूर कॉमेडियन एक्टर अमित भड़ाना को किसी ने जान से मारने की धमकी दी है. अमित भड़ाना के भाई सुधीर भड़ाना ने सेक्टर 49 थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल नोएडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


व्हाट्सएप पर फ़ोन कर दी धमकी
अमित भड़ाना के बड़े सुधीर भड़ाना ने सेक्टर 49 थाना में शिकायत दी है. जिसके अनुसार किसी ने अमित भड़ाना को फोन कर गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई है. एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि शिकायत के अनुसार ऑनलाइन फोन और मैसेज कर किसी ने धमकी दी थी जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. डीसीपी ने कहा कि जान से मारने की धमकी देने, समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.


जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी


एसीपी-3 नोएडा सौम्य सिंह ने बताया कि शनिवार को शिकायत दी गई थी. शिकायत अज्ञात के खिलाफ दी गई है. शिकायतकर्ता ने जिस नंबर से काल आई थी वो पुलिस को दिया है, जिसके बाद उक्त नंबर को सर्विलांस में रखकर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


कौन है अमित भड़ाना
अमित भड़ाना देश के मशहूर यूट्यूबर है, साल 2012 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. उनके चैनल पर दो करोड़ सब्सक्राइबर है. साल 2019 में उन्हें बेस्ट यूट्यूबर का अवार्ड भी मिल चुका है.

 

यह भी पढ़ेंः 'हर घर तिरंगा' अभियान में शामिल हुई सीमा हैदर, पति संग छत पर फरहाया तिरंगा