Delhi Assembly Elections 2025

मशहूर टीचर अवध ओझा ने नतीजे आने से पहले मानी हार, साथ ही किया बड़ा ये बड़ा ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आज घोषित होना है. दिल्ली की कई सीटों के चुनाव परिणाम भी सामने आ चुके हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता असमंजस में पीछे चल रहे हैं. वही पटपड़गंज सीट से आप उम्मीदवार अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. 

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आज घोषित होना है. दिल्ली की कई सीटों के चुनाव परिणाम भी सामने आ चुके हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता असमंजस में पीछे चल रहे हैं. इस चुनाव परिणाम को देखकर भारत गठबंधन के कई बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. ऐसे में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शुरुआती रुझानों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वही पटपड़गंज सीट से आप उम्मीदवार अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. 

अवध ओझा ने मान ली हार 

पटपड़गंज सीट से आप उम्मीदवार अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा, "यह मेरी व्यक्तिगत हार है. मैं लोगों से जुड़ नहीं सका... मैं लोगों से मिलूंगा और अगला चुनाव यहीं से लड़ूंगा."

संजय राउत ने दिया बड़ा बयान 

दिल्ली चुनाव के रुझानों में भाजपा की बढ़त पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, "शुरुआती रुझानों में कड़ी टक्कर दिख रही है. अगर कांग्रेस और आप साथ होते तो नतीजे अलग हो सकते थे. आप और कांग्रेस का राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भाजपा है. दोनों ने भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन वे अलग-अलग लड़े. अगर वे साथ होते तो भाजपा की हार पहले घंटे (मतगणना के) में ही तय हो जाती."