menu-icon
India Daily

Rajkot Crime: राजकोट में पारिवारिक विवाद ने लिया खौफनाक मोड़, पिता ने बेटे को मारी गोली

राजकोट जिले के जसदान में एक चौंकाने वाली घटना में 76 वर्षीय राम बोरिचा ने अपने 52 वर्षीय बेटे प्रताप की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना परिवार के पुनर्विवाह के विरोध के कारण हुई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Rajkot Crime
Courtesy: Social Media

Rajkot Crime: राजकोट जिले के जसदान शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 76 वर्षीय राम बोरिचा ने अपने इकलौते बेटे प्रताप (52) की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना का कारण राम बोरिचा की पुनर्विवाह की इच्छा थी, जिसका परिवार लगातार विरोध कर रहा था.

आपको बता दें कि रविवार को बोरिचा ने अपने घर में प्रताप को करीब से दो गोलियां दागीं. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो बोरिचा अपने बेटे के निर्जीव शरीर के पास कुर्सी पर शांति से बैठा मिला. जसदन पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी तपन जानी ने बताया कि मृतक की पत्नी जया ने शिकायत में कहा कि उनके ससुर अपनी पत्नी की मौत के 20 साल बाद फिर से शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार को यह मंजूर नहीं था.

गोलियों की आवाज सुनते ही मची चीख-पुकार

  • घटना के समय जया घर में ही थी. जब वह अपने ससुर को चाय देने गई थी, तभी अचानक घर से गोलियों की आवाज और पति की चीखें सुनाई दीं. हड़बड़ाकर जब वह भागी, तो दरवाजा अंदर से बंद था.
  • कुछ ही पलों में दूसरी गोली चलने की आवाज आई. जब दरवाजा खुला, तो बोरिचा पिस्तौल लहराते हुए उसका पीछा करने लगा, लेकिन वह किसी तरह बच निकली और दरवाजा बंद कर लिया. 
  • कुछ देर बाद उनका बेटा जयदीप घर लौटा, जिसे उसकी मां ने बताया कि उसके दादा ने उसके पिता को गोली मार दी. प्रताप को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बोरिचा ने दी थी हत्या की धमकी

घटना को लेकर जया ने बताया कि उनके ससुर ने कई बार हत्या की धमकी दी थी और हथियार लहराकर डराने की कोशिश करते थे. वह अक्सर कहते थे कि ''मैं सिर्फ कुछ सेकंड में गोली चला सकता हूं.''

हत्या पर कोई पछतावा नहीं

घटना के बाद पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बंदूक जब्त कर ली है और जांच कर रही है कि यह लाइसेंसी थी या नहीं. पूछताछ के दौरान बोरिचा ने साफ कहा कि उसे अपने बेटे की हत्या का कोई पछतावा नहीं है. पुलिस स्टेशन में रिकॉर्ड किए गए वीडियो में वह यह कहते हुए दिखाई दिया, ''उसने मुझे बहुत परेशान किया.'' पुलिस ने बताया कि राम बोरिचा पहले गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (GSRTC) में कार्यरत थे. वहीं, मृतक बेटा प्रताप खेती करता था.