जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं. इस हमले के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी से बात की है. वहीं, पूरे इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. बीते कुछ समय से लगातार हो रहे आतंकी हमलों को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार और उसकी नीतियों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे जवानों और उनके परिवारों को भुगतना पड़ रहा है. राहुल गांधी ने हमले पर दुख और चिंता जताते हुए है कहा है कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, 'आज जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए. शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक हैं.' बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही लगातार जम्मू और कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में हमले हो रहे हैं और इन हमलों में आम लोगों के साथ-साथ सेना के जवान भी मारे गए हैं.
आज जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए। शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 16, 2024
एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है।
लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर…
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आगे लिखा है, 'लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं. बीजेपी की गलत नीतियों का खामियाज़ा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं. हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही लेकर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे. दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है.'
बता दें कि इस आतंकी हमले में एक अधिकारी समेत और कुल चार जवानों की मौत हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के SOG ने डोडा शहर से 55 किलोमीटर दूर देसा के जंगलों के पास धारी गोट के पास एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. शुरुआती फायरिंग के बाद आतंकी भागने लगे तो सेना के जवानों ने उनका पीछा किया और रात के अंधेरे में जबरदस्त एनकाउंटर हुआ. अब इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. इलाके में हेलिकॉप्टर और ड्रोन की मदद से आतंकियों को खोजा जा रहा है.
बता दें कि इससे पहले इसी महीने आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था. इसमें कुल सात जवानों की जान गई थी. इसी महीने अलग-अलग एनकाउंटर में 6 आतंकी मारे जा चुके हैं.