Fake Investment Plan: जानी-मानी हस्तियों के नाम पर लोगों के साथ स्कैम किया जा रहा है. इसी तरह का एक नया मामला सामने आया है जिसमें 60 साल की एक महिला ने अपने भाई समेत 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि इन लोगोंने एक फर्जी कॉफी पाउडर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी में 2.8 करोड़ का निवेश करने के लिए धोखा दिया गया. 5.7 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट प्लान जिसमें ज्यादा रिटर्न देने का वादा किया गया था, पूरी तरह से स्कैम थआ.
वर्ष 2019 में इस महिला ने अपने भाई और उसकी पत्नी से कॉन्टैक्ट किया जिन्होंने उसे निवेश पर 4% मासिक रिटर्न देने का वादा किया. उन्होंने दावा किया कि इस पैसे का इस्तेमाल केन्या स्थित एक कॉफी पाउडर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी को फंड देने के लिए किया जाएगा, जो अमेरिका में एक नई यूनिट खोल रही है.
महिला का विश्वास जीतने के लिए, व्यक्ति ने कथित तौर पर लोकप्रिय वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल की तस्वीरें और वीडियो दिखाते हुए दावा किया कि प्रमोटर के तौर पर क्रिस गेल भी इसमें शामिल हैं.
सेंट्रल क्राइम स्टेशन के अधिकारियों ने कहा, "आरोपियों ने महिला को बताया कि कंपनी का मालिक उन्हें जानता है और आरोपियों में से एक कंपनी के साथ पार्टनरशिप करने जा रहा है." उसने अपने भाई पर भरोसा जताया और 2.8 करोड़ का निवेश किया. फिर उसने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को 2.2 करोड़ और निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके अलावा अन्य लोगों ने 70 लाख का निवेश किया. कुल मिलाकर निवेश 5.7 करोड़ हो गया था.
शुरू में, आरोपी ने निवेशकों को यह विश्वास दिलाया कि यह एक वैध बिजनेस है. साथ ही रिटर्न का पैसा भी दिया. हालांकि, कुछ समय बाद पेमेंट बंद हो गया और जब महिला ने अपने भाई से इस बारे में पूछा, तो उसने दावा किया कि उनके बच्चों ने कंपनी की अमेरिकी यूनिट के चालू होने की पुष्टि की है.
लेकिन फिर जब एक बार फिर महिला ने इस बारे में पूछा तो वो महिला को गालियां देने लगा. जिन लोगों ने 5.7 करोड़ का निवेश किया था, उन्हें केवल 90 लाख का रिटर्न मिला.