Fact Check On Rahul Gandhi Claim: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओड़िसा में पीएम मोदी की जाति पर टिप्पणी की है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को फर्जी ओबीसी बताया है. राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी जन्म से ओबीसी नहीं थे. राहुल गांधी ने अपने दावे में आगे कहा कि गुजरात में बीजेपी की सरकार आने के बाद पीएम मोदी ने अपनी जाति को ओबीसी बताया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस दावे के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इसी कड़ी में राहुल के दावे को गलत और पीएम की जाति के बारे में सच्चाई बताने के लिए बीजेपी के नेताओं से सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
पीएम मोदी की जाति को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह दावा किया कि नरेंद्र मोदी गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए थे और इस समुदाय को बीजेपी ने 2000 में ओबीसी का टैग दिया था. राहुल गांधी की मानें को पीएम मोदी का जन्म सामान्य जाति में हुआ था. कांग्रेस नेता की मानें तो वह अपने पूरे जीवन में जाति जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि वह ओबीसी वर्ग में पैदा हुए ही नहीं थे.
पीएम की जाति को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने अपनी सफाई पेश की है. अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि राहुल गांधी के दावे को झूठ बताते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की जाति को उनके गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पूरे 2 साल पहले 27 अक्टूबर 1999 को ओबीसी के रूप में अधिसूचित किया गया था. अमित मालवीय ने अपने पोस्ट में एक सरकारी अधिसूचना का लिंक भी शेयर किया है उन्होंने आगे लिखा कि जवाहरलाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक पूरा नेहरू-गांधी परिवार ओबीसी के खिलाफ रहा है.
Prime Minister Narendra Modi got his caste notified as an OBC after he became the Chief Minister of Gujarat: Rahul Gandhi.
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 8, 2024
This is a blatant lie. PM Narendra Modi's caste was notified as an OBC on Oct 27, 1999, a full 2 years BEFORE he became the Chief Minister of Gujarat.… pic.twitter.com/lDU3uJrHwJ
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक अधिसूचना शेयर कर लिखा कि मोदी के ओबीसी दर्जे को उनके गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से दो साल पहले 27 अक्टूबर 1999 को मान्यता दी गई थी. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस ने एक बार फिर ओबीसी समुदाय का अपमान किया गया है, लेकिन ओबीसी आगामी लोकसभा चुनाव में जोरदार सबक सिखाएंगे.
Truth prevails, Lies crumble!!
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) February 8, 2024
Once again, @RahulGandhi shamelessly peddles falsehoods, this time claiming PM @narendramodi wasn't born in the OBC caste and he got his caste notified as an OBC after he became the Chief minister of Gujarat.
The truth: Modi's OBC status was… pic.twitter.com/dTnija4B5b
बीजेपी नेताओं की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पीएम की जाति को गुजरात में बीजेपी की सरकार आने के बाद नहीं बल्कि उससे पहले ही ओबीसी वर्ग में शामिल किया गया था. अधिसूचना के हिसाब से पीएम मोदी की जाति को बीजेपी सरकार बनने के दो साल पहले 27 अक्टूबर 1999 ओबीसी में अधिसूचित किया गया था.