menu-icon
India Daily

Fact Check: कोटा में छात्र की मौत की घटना के बाद वीडियो कंटेंट क्रिएटर की तस्वीर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर हुई शेयर

सोशल मीडिया पर एक युवती की तस्वीर काफी वायरल है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि तस्वीर में दिख रही यह युवती 17 वर्षीय ‘आईआईटी-जेईई’ की छात्रा है, जिसने हाल ही में राजस्थान के कोटा में पांच मंजिला इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Fact Check

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (पीटीआई फैक्ट चेक): सोशल मीडिया पर एक युवती की तस्वीर काफी वायरल है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि तस्वीर में दिख रही यह युवती 17 वर्षीय ‘आईआईटी-जेईई’ की छात्रा है, जिसने हाल ही में राजस्थान के कोटा में पांच मंजिला इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ. जांच में पता चला कि तस्वीर में दिख रही यह युवती वीडियो कंटेंट क्रिएटर ज्योति ठाकुर है. 

दरअसल, 17 जनवरी 2025 को कोटा में एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. कोटा में इस साल किसी कोचिंग छात्र द्वारा की गई आत्महत्या की यह चौथी घटना है. इस घटना के बाद यूजर्स युवती की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर गलत संदर्भ में शेयर कर रहे हैं.

दावा:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “कोटा में आत्महत्या करने वाली कृति ने कोचिंग संस्थानों को प्रश्नों के घेरे में दिया है.. बच्चों को रोबोट समझने वाले माता पिता भी उतने ही दोषी हैं, ये जाने कब लोग समझ पाएंगे.. दिशा निर्देश देना अलग बात है और हावी हो जाना अलग बात है...” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.

कई अन्य यूजर्स इस तस्वीर को मिलते-जुलते दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक कर देखें.

पड़ताल:

दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस के जरिए रिवर्स सर्च किया. इस दौरान हमें यह तस्वीर ‘ज्योति ठाकुर’ नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर के अकाउंट पर मिली. यूजर ने इस तस्वीर को 14 दिसंबर 2024 को अपने प्रोफाइल पर शेयर किया था. 

यूजर की प्रोफाइल को स्कैन करने पर हमें हाल के दिनों में उसके अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरें मिलीं.

जांच के दौरान डेस्क को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ज्योति ठाकुर का एक वीडियो भी मिला. इस वीडियो में उन्होंने वायरल दावों को खारिज करते हुए कहा कि उनका कोटा से कोई संबंध नहीं है और वह हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं और बिल्कुल सही सलामत हैं. 

जांच को आगे बढ़ाते हुए डेस्क ने कोटा में हाल के दिनों में हुई आत्महत्या की घटनाओं से संबंधित खबरों की छानबीन की. इस दौरान हमें ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की वेबसाइट पर 18 जनवरी 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. 

इसमें बताया गया कि राजस्थान के कोटा में 17 वर्षीय एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. मूल रूप से राजस्थान के ही बूंदी का रहने वाला यह छात्र कोटा में रहकर ‘आईआईटी-जेईई’ की तैयारी कर रहा था.

चूंकि वायरल पोस्ट में 'कृति त्रिपाठी' नाम की छात्रा का भी जिक्र है, इसलिए डेस्क ने इस बारे में जानकारी जुटाने के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया. 

इस दौरान डेस्क को ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की वेबसाइट पर 10 मई 2016 की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, 28 अप्रैल 2016 को कृति त्रिपाठी नाम की एक छात्रा ने कोटा में पांच मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. उसने अपने सुसाइड नोट में भारत सरकार और मानव संसाधन विकास मंत्रालय से कोचिंग संस्थानों को बंद करने की अपील की थी. 

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की अब तक की जांच से यह स्पष्ट है कि वायरल फोटो में दिख रही युवती वीडियो कंटेंट क्रिएटर ज्योति ठाकुर है और उनका 2016 में आत्महत्या करने वाली छात्रा कृति त्रिपाठी या 2025 में कोटा में आत्महत्या करने वाले छात्र से कोई संबंध नहीं है. हमारी जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)