External Ministry Registered Concern on us Govt: अमेरिका से लौटाए गए अवैध प्रवासियों का मुद्दा गरमाया हुआ है. भारतीय नागरिकों के पैरो में बेड़ियां बांधकर अमेरिका से डिपोर्ट करने को लेकर पहले से बवाल छिड़ा हुआ है. इस बीच संसद में विपक्ष भी इस मुद्दे को भुनाने मे लगी हुई है.
इस मामले पर केंद्र सरकार ने शुक्रवार को संसद में जवाब दिया है. सरकार ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से उतरे विमान में निर्वासित नागरिकों के साथ किए गए व्यवहार, विशेष रूप से महिलाओं पर बेड़ियों के इस्तेमाल को लेकर अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष अपनी चिंता दर्ज कराई है. सरकार ने यह भी बताया कि अमेरिका से जल्द ही 295 और भारतीय नागरिक वापस आ सकते हैं.
अमेरिकी अधिकारियों को दर्ज कराई गई आपत्ति
विदेश मंत्रालय ने एक लिखित बयान में कहा, 'मंत्रालय ने 5 फरवरी को अमेरिका से भारत पहुंचने वाले विमान में निर्वासित भारतीय नागरिकों के साथ किए गए व्यवहार को लेकर अमेरिकी अधिकारियों के सामने अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की है."
मंत्रालय के मुताबिक, अमेरिका ने पुष्टि की है कि 15 और 16 फरवरी को भारत आने वाली निर्वासन उड़ानों में किसी भी महिला या बच्चे को बेड़ियां नहीं लगाई है. भारत पहुंचने के बाद, देश की जांच एजेंसियों ने भी निर्वासित नागरिकों से पूछताछ कर इस तथ्य की पुष्टि की.
295 और भारतीय जल्द होंगे स्वदेश लौटने को तैयार
सरकार ने संसद में जानकारी दी कि अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) अधिकारियों ने हाल ही में 295 अतिरिक्त भारतीय नागरिकों की जानकारी साझा की है. इन नागरिकों को निर्वासन का अंतिम आदेश मिलने के बाद हिरासत में रखा गया है. वर्तमान में, विदेश मंत्रालय और अन्य संबंधित एजेंसियां इन नागरिकों के विवरणों की पुष्टि कर रही हैं.