menu-icon
India Daily
share--v1

West Bengal News: अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत, कई घायल

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर में एक अवैध पटाखा निर्माण फैक्ट्री में विस्फोट हुई है. इस हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत दर्ज की गई.

auth-image
Purushottam Kumar
West Bengal News: अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत, कई घायल

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर में एक अवैध पटाखा निर्माण फैक्ट्री में विस्फोट हुई है. राहत-बचाव कार्य में शामिल अधिकारियों ने यह दावा किया है कि इस हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत दर्ज की गई और कई लोग घायल हो गए हैं. यह विस्फोट इतना भयावह था कि आसपास की कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं.

सुबह 10.40 बजे हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार दत्तपुकर के नीलगंज इलाके में यह हादसा सुबह 10.40 बजे हुआ. लोगों ने कहा कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से एक घर के अंदर चल रही थी. क्षेत्रीय विधायक रथीन घोष से इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार इस हादसे में सात या आठ लोगों की मौत  हुई है वहीं कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: G-20 सम्मेलन से पहले मेट्रो स्टेशन पर लिखे गए भारत विरोधी नारे, आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर दी धमकी

उन्होंने कहा कि इस धमाके को लेकर अधिकारियों ने मुझे बताया कि हादसे में सात या आठ लोगों की मौत हुई है वहीं पांच से छह लोग घायल है. उन्होंने आगे कहा कि मैं घटनास्थल का दौरा करूंगा. मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि पुलिस ने नारायणपुर में सभी पटाखा इकाइयों को बंद कर दिया था.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!