EVM Booth Live Streaming Video Viral: 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग हुई. इस दौरान गुजरात से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां वोट देने गए शख्स ने पोलिंग बूथ के जाकर इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी. वह करीब 4 मिनट तक बूथ के अंदर की लाइव स्ट्रीमिंग करता रहा. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह शख्स बीजेपी नेता का बेटा है. आम आदमी पार्टी ने भी निशाना साधा है.
7 मई के दिन गुजरात के 25 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. यहां महीसागर जिले के एक बूथ की लाइव स्ट्रीमिंग होने से बूथ को कैप्चर करने का मामला सामने आया है. जिले के एसपी जयदीप सिंह जडेजा ने बताया कि ये घटना परथमपुर के एक पोलिंग बूथ की है.
SHOCKING VIDEO FROM GUJARAT!
— Saral Patel (@SaralPatel) May 8, 2024
BJP leader’s son Vijay Bhabhor, captures the booth in Parthampur Village, Santrampur. He goes live on his social media while doing the same and is seen threatening the poll officials.
After Congress candidate, Dr Prabhaben Taviad filed a complaint… pic.twitter.com/tcWWaOSLVU
बूथ के अंदर की लाइव स्ट्रीमिंग करते हुए शख्स ने कहा कि मशीन-वशीन सब कुछ अपने बाप का है. मैं दबा रहा हूं क्यों तुम परेशान हो रहे हैं. मैंने सबका दबा दिया है. तुम सब जाओ.
इस मामले को लेकर विपक्ष ने वीडियो के साथ चुनाव आयोग से पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है. इस पूरे मामले की जांच चुनाव आयोग की टीम कर रही है.
इस मामले को लेकर पुलिस ने विजय भाभोर और एक अन्य शख्स को हिरासत में ले लिया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि विजय शाम 5 बजकर 49 मिनट पर वोट डालने बूथ में पहुंचा और 5 जकर 54 मिनट पर वह वहां से बाहर निकल आया.
बूथ के अंदर ईवीएम मशीन की हो रही लाइव स्ट्रीमिंग का पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने तो लाइव करने वाले शख्स को बीजेपा नेता का बेटा दिया है.
गुजरात के दाहोद में बीजेपी नेता और बीजेपी सदस्य विजय भाभोर के बेटे ने पोल बूथ को हाईजैक कर लिया और पूरी घटना को सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम कर दिया और बाद में इसे डिलीट कर दिया।
— Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) May 8, 2024
नीचे दिए गए लेख के अनुसार, यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया और… pic.twitter.com/lq6LKyUfCP
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके बीजेपी पर निशाना साधा है. आप ने लिखा- "गुजरात के दाहोद में बीजेपी नेता और बीजेपी सदस्य विजय भाभोर के बेटे ने पोल बूथ को हाईजैक कर लिया और पूरी घटना को सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम कर दिया और बाद में इसे डिलीट कर दिया.नीचे दिए गए लेख के अनुसार, यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया और कथित तौर पर दूसरों के साथ फर्जी वोटिंग भी की. यह स्थानीय समाचार चैनलों द्वारा रिपोर्ट किया गया है और राष्ट्रीय चैनल चुप हैं. क्या चुनाव आयोग निपक्ष है..??"