menu-icon
India Daily

'BJP मंत्रियों के बारे में सबूत, SIT जांच क्यों.. वॉशिंग मशीन में कौन से पाउडर..?', SIT जांच पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंत्री गिरीश महाजन और सलीम कुट्टा के बीच संबंध का आरोप लगाते हुए इस मामले की SIT  से जांच कराने की मांग की.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Uddhav Thackeray

हाइलाइट्स

  • सुधाकर बडगुजर के खिलाफ SIT जांच पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान
  • 'BJP मंत्रियों के बारे में सबूत, SIT जांच क्यों नहीं?'

नई दिल्ली: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंत्री गिरीश महाजन और सलीम कुट्टा के बीच संबंध का आरोप लगाते हुए इस मामले की SIT  से जांच कराने की मांग की. उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान देते हुए कहा, "हमारे पास बीजेपी मंत्रियों के बारे में सबूत हैं, तो एसआईटी जांच क्यों नहीं? 

CM फड़वाणिस ने SIT गठन का किया ऐलान 

दरअसल बीजेपी विधायक नितेश राणे ने सलीम कुट्टा (आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी) के यूबीटी शिवसेना नेता सुधाकर बडगुजर के साथ कथित संबंधों के संबंध में विधानसभा में मुद्दा उठाया, जिसके बाद डिप्टी सीएम फड़वाणिस ने जल्द ही एसआईटी गठन की घोषणा की. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने उस पार्टी की एसआईटी जांच शुरू करने की घोषणा की, जहां 1993 के मुंबई विस्फोटों के दोषी साजिशकर्ता और गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगी सलीम कुट्टा के साथ शिवसेना (यूबीटी) के नेता सुधाकर बडगूजर मौजूद थे. 

'SIT जांच का चयनात्मक उपयोग' 

उद्धव ठाकरे ने सरकार के इस कदम का विरोध जताते हुए कहा कि सरकार के एसआईटी जांच का चयनात्मक उपयोग किया है. उद्धव ठाकरे ने मंत्री गिरीश महाजन सहित बीजेपी मंत्रियों के खिलाफ सबूतों पर सवाल उठाया. उन्होंने बीजेपी कोटे के मंत्री गिरीश महाजन और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सलीम कुट्टा के बीच संबंध का आरोप लगाया. ठाकरे ने कहा, "हमारे पास मंत्री गिरीश महाजन के ऐसे ही कार्यक्रम में नाचने के सबूत हैं. सदन में ये सबूत दिखाने के बाद भी सरकार हमें बोलने नहीं देती है. हमारे पास मौजूद सबूतों के आधार पर एक एसआईटी का गठन किया जाना चाहिए. सब कुछ स्पष्ट होना चाहिए. अब इकबाल मिर्ची, प्रफुल्ल पटेल और नवाब मलिक का क्या होगा. जब उन्हें वॉशिंग मशीन में धोया गया है? वे कौन सा पाउडर इस्तेमाल करते हैं? नवाब मलिक दाऊद इब्राहिम से जुड़े आरोपों में जेल गया थे तो अब क्या हुआ?"