'रामलला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिलेगा तो भी हम नहीं जाएंगे...', सपा विधायक जियाउर रहमान बर्क का एलान
अपने बयानों के लिए चर्चित सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र और कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा विधायक जियाउर रहमान बर्क ने राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है.
नई दिल्ली: रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख नजदीक आने के साथ नेताओं की ओर से बयान की धार नुकीली होती जा रही है. अपने बयानों के लिए चर्चित सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र और कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा विधायक जियाउर रहमान बर्क ने राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है.
'रामलला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिलेगा तो भी हम नहीं जाएंगे...'
सपा विधायक जियाउर रहमान बर्क ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "पहले तो हमें निमंत्रण मिलने वाला नहीं है और अगर मिलेगा तो भी हम नहीं जाएंगे क्योंकि ये हमारी आस्था से जुड़ा हुआ मसला है. हम पहले से ही कहते रहे हैं कि वहां पर हमारी बाबरी मस्जिद थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की ओर से मंदिर पक्ष में दिया गया निर्णय आस्था के आधार पर लिया गया फैसला है. हम उस चीज के पहले से खिलाफ थे और आज भी उसके विरोध में हैं. वहां हमारे जाने का मतलब ही नहीं बनता क्योंकि ये हमारी आस्था का मुद्दा है और दूसरी बात ये BJP के लिए चुनावी मुद्दा बन गया है."
शफीकुर्रहमान बर्क के बिगड़े बोल!
सपा विधायक जियाउर रहमान बर्क से पहले उनके दादा सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने विवादित बयान देते हुए कहा था "जिस दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होती उस दिन वो अल्लाह से बाबरी मस्जिद के लिए दुआ करेंगे. हमारी मस्जिद को ताकत के बल पर छीना गया और अब उस पर राम मंदिर बनाया गया है."
रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर
रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है. 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन किया जाएगा. 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त निकाला गया है. जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा. पीएम मोदी के हाथों भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, लोकसभा कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को आमंत्रण पत्र भेजा गया है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को भी इस कार्यक्रम में हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस नेताओं को यह निमंत्रण दिया गया है लेकिन कांग्रेस के इन वरिष्ठ नेताओं के समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है.