menu-icon
India Daily

यूरोपीय संघ के प्रमुख अगले हफ्ते आएंगे भारत, संबंध होंगे मजबूत- विदेश मंत्रालय

यूरोपीय आयोग (ईयू) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन अगले सप्ताह भारत की आधिकारिक यात्रा पर आ रही हैं. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि उनकी यह यात्रा बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच सहयोग को और मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त करेगी.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Top EU Leadership To Visit India

 

Top EU Leadership To Visit India: यूरोपीय आयोग (ईयू) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन अगले सप्ताह भारत की आधिकारिक यात्रा पर आ रही हैं. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि उनकी यह यात्रा बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच सहयोग को और मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त करेगी.

उर्सुला वॉन डेर लेयेन 27 और 28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वे उच्चस्तरीय ‘यूरोपियन यूनियन कॉलेज ऑफ कमिश्नर्स’ के प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आएंगी. यह ‘ईयू कॉलेज ऑफ कमिश्नर्स’ की पहली भारत यात्रा होगी, जिससे दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक सहयोग को नई दिशा मिलेगी.

बिजनेस और टेक्नोलॉजी सहयोग पर होगी चर्चा: 

विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी और लेयेन के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी, जिसमें व्यापार, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा सुरक्षा और वैश्विक चुनौतियों पर सहयोग को लेकर चर्चा की जाएगी.

इसके अलावा, भारत-यूरोपीय संघ व्यापार एवं प्रौद्योगिकी परिषद (टीईसी) की दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें यूरोपीय ‘कमिशनर’ और उनके भारतीय समकक्षों के बीच विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत होगी.

यह उर्सुला वॉन डेर लेयेन की भारत की तीसरी आधिकारिक यात्रा होगी. इससे पहले, वह अप्रैल 2022 में द्विपक्षीय वार्ता के लिए और सितंबर 2023 में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आ चुकी हैं.

भारत-ईयू साझेदारी को मिलेगी मजबूती: 

भारत और यूरोपीय संघ 2004 से रणनीतिक साझेदार हैं और दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंध लगातार गहराते जा रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा, "अध्यक्ष वॉन डेर लेयेन और ‘ईयू कॉलेज ऑफ कमिश्नर्स’ की यह यात्रा आपसी सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी."