Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले को लेकर नए खुलासे सामने आए हैं. शीर्ष सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों में तीन से चार लोग शामिल थे, जिन्होंने करीब 20 मिनट तक एके-47 से अंधाधुंध गोलीबारी की. इस खौफनाक हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे.
दो पाकिस्तानी, दो स्थानीय आतंकी
सूत्रों ने बताया कि इस हमले में कुल चार आतंकी शामिल थे, जिनमें दो पाकिस्तान से थे और दो स्थानीय रंगरूट - आदिल (बिजबेहरा) और आसिफ (त्राल) शामिल थे. बताया जा रहा है कि इनमें से एक या दो आतंकियों ने बॉडी कैम भी पहन रखा था और हमला रिकॉर्ड किया गया.
हमलावर की पहली तस्वीर आई सामने
बताते चले कि सुरक्षा बलों को एक पठानी सूट पहने हथियारबंद आतंकी की तस्वीर हाथ लगी है, जो घटनास्थल से ली गई बताई जा रही है. माना जा रहा है कि यह तस्वीर उन्हीं आतंकियों में से एक की है जो पर्यटकों पर गोलियां चला रहे थे.
'मिनी स्विट्जरलैंड' में दहशत
वहीं बैसरन को अक्सर 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है, जहां पर्यटक टट्टू की सवारी, पिकनिक और ट्रैकिंग का लुत्फ उठाते हैं. लेकिन इस खूबसूरत वादी में आतंकियों ने उन लोगों को भी नहीं बख्शा जो वहां भोजनालयों में घूम रहे थे या प्रकृति का आनंद ले रहे थे.
जांच तेज, एनआईए और फोरेंसिक टीम एक्टिव
फिलहाल, घटना के बाद एनआईए ने जांच शुरू कर दी है और पीड़ितों व चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं फोरेंसिक टीमें घटनास्थल से गोलियों के खोल और अन्य साक्ष्य जुटा रही हैं ताकि हमले की सच्चाई को सामने लाया जा सके.