'इस्लाम के अपमान' पर इंजीनियरिंग के छात्र ने बस कंडक्टर पर किया चापड़ से हमला, वीडियो शेयर कर बोला- ... वो बचेगा नहीं
Engineering Student Attack On Bus Conductor: यूपी के प्रयागराज में एक इंजीनियरिंग के छात्र ने चलती बस में बस कंडक्टर पर चापड़ से जानलेवा हमला किया है. इस हमले में घायल बस कंडक्टर को इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Engineering Student Attack On Bus Conductor: यूपी के प्रयागराज में एक इंजीनियरिंग के छात्र ने चलती बस में बस कंडक्टर पर चापड़ से जानलेवा हमला किया है. इस हमले में घायल बस कंडक्टर को इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के बाद से आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है. इस घटना के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर हमले के पीछे की वजह बताई है. इसी बीच आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग
इसी बीच घटना में उपयोग किए गए हथियार की रिकवरी के दौरान आरोपी ने छिपा कर रखी गन से पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस हमले में पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए लेकिन जवाबी कार्रवाई में आरोपी लारेब हाशमी के पांव में गोली लग गई. गोली लगने के बाद आरोपी को इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान की इन सीटों पर देश की नजर, जानें- टक्कर सीधी या फिर है त्रिकोणीय मुकाबला
प्रारंभिक जांच में यह पूरा विवाद बस कंडक्टर से किराए को लेकर माना जा रहा था. हालांकि, आरोपी की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी कह रहा है कि उसने हमारे रसूलुल्लाह को गलत बोला था इसलिए मैंने उस पर हमला किया.
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी से पूछताछ जारी
बस चालक मंगला प्रसाद यादव ने पुलिस को बताया कि आरोपी छात्र अपने बैग में चापड़ लेकर आया था और बस जैसे ही कॉलेज के गेट पर पहुंची उसने कंडक्टर पर हमला कर दिया और फिर कॉलेज में भाग गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कॉलेज के युवक को पकड़ कर अपने साथ थाने ले आई. फिलहाल आरोपी छात्र से पुलिस की पूछताछ जारी है. अब तक सामने आ रही जानकारी के अनुसार आरोपी छात्र लारेब हाशमी प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है. वहीं, आरोपी छात्र का पिता अपने गांव में पोल्ट्री फार्म चलाता है.