menu-icon
India Daily

'घर में दुश्मन, बाहर बेस्ट फ्रेंड्स', राहुल गांधी ने छोड़ा वायनाड तो पीएम मोदी ने छोड़े तीखे शब्द बाण

Lok Sabha Elections 2024: केरल के तिरुवनंतपुरम में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने सीपीआई और कांग्रेस पर हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने दोनों दलों को केरल में दुश्मन  और बाहर में बेस्ट फ्रेंड्स बताया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
 PM Modi in kerala

Lok Sabha Elections 2024: वायनाड लोकसभा सीट से सीपीआई ने एनी रजा को अपना उम्मीदवार बनाया है. एनी रजा के उम्मीदवारी के बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि राहुल गांधी इस बार वायनाड लोकसभा सीट छोड़ सकते हैं. वायनाड से एनी रजा की उम्मीदवारी के बाद पीएम मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है. पीएम मोदी ने कहा है कि वाम मोर्चा और कांग्रेस केरल में दुश्मन थे, लेकिन बाहर बेस्ट फ्रेंड्स थे.

केरल के तिरुवनंतपुरम में मंगलवार को एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वाम मोर्चा चाहता था कि कांग्रेस के 'युवराज' (राहुल गांधी) को केरल के वायनाड से बाहर किया जाए. पीएम मोदी ने सीपीआई और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दोनों राजनीतिक दल केरल में एक-दूसरे के दुश्मन हैं, हिंसा फैलाती हैं लेकिन केरल के बाहर बीएफएफ हैं जो एक साथ बैठते हैं और खाना खाते हैं.

मैंने अपना ट्रैक रिकॉर्ड सामने रखा- पीएम

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी केरल में कभी सत्ता में नहीं आई है लेकिन मैंने अपना ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने रख दिया है. कांग्रेस और उसके अन्य कम्युनिस्ट गठबंधनों की एक ही प्राथमिकता है. उन्होंने केवल अपने परिवार को देश पर शासन करने दिया. उनके लिए लोगों के कल्याण से बेहतर परिवार का कल्याण है.

वायनाड से एनी रजा सीपीआई उम्मीदवार

पीएम मोदी की यह टिप्पणी तब आई है जब सीपीआई ने वायनाड लोकसभा सीट पर एनी राजा को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि इस लोकसभा सीट से राहुल गांधी फिलहाल सांसद हैं. बीते दिनों एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए एनी राजा ने कहा था कि राहुल गांधी को वायनाड सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए और इंडिया गठबंधन को मजबूत करने पर राजनीति पर ध्यान देना चाहिए.

'वामपंथियों को हराकर क्या मिलेगा?'

वायनाड ने सीपीआई उम्मीदवार एनी रजा ने कहा था कि लोकसभा चुनाव 2019 में वायनाड सीट से राहुल गांधी ने सीपीआई उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की थी. तो उन्हें क्या मिला. उन्होंने कहा था कि वामपंथियों को हराकर राहुल गांधी उन्हें क्या मिलेगा?