menu-icon
India Daily

Jammu and Kashmir: भारत माता के दो जवान शहीद, अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आंतकियों से जारी है मुठभेड़

Jammu and Kashmir: जम्मू - कश्मीर के अनंतनाग के अहलान गगरमंडू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. भारतीय सेना ने एक्स पर जानकारी दी कि इस एनकाउंटर में भारत माता के 2 वीर जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 3 जवान घायल भी हुए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Indian Army
Courtesy: Social Media

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में भारत माता के दो वीर जवान शहीद हो गए हैं. रक्षा अधिकारियों के अनुसार मुठभेड़ में 3 जवान घायल भी हुए हैं. घायल सैनिकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह मुठभेड़ कोकरनाग इलाके के सुदूर इलाके अहलान गगरमांडू के घने जंगल में हुई. अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया तो जंगल में छिपे आतंकवादियों ने तलाशी दलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.

इस मुठभेड़ में सेना के पांच जवान घायल हो गए और उन्हें तुरंत निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक आतंकवादियों को पकड़ने और उन्हें बेअसर करने के लिए अभियान जारी था.

दो नागरिक भी हुए घायल

चिनार कॉर्प्स, भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट किया, "चल रहे ऑपरेशन में आतंकवादियों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी के कारण दो नागरिक भी घायल हो गए हैं. उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है और आगे निकाला गया है."

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग इलाके में स्थित अहलान गगरमांडू में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. हमले के जवाब में मुठभेड़ वाले इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया.