Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में भारत माता के दो वीर जवान शहीद हो गए हैं. रक्षा अधिकारियों के अनुसार मुठभेड़ में 3 जवान घायल भी हुए हैं. घायल सैनिकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह मुठभेड़ कोकरनाग इलाके के सुदूर इलाके अहलान गगरमांडू के घने जंगल में हुई. अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया तो जंगल में छिपे आतंकवादियों ने तलाशी दलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.
इस मुठभेड़ में सेना के पांच जवान घायल हो गए और उन्हें तुरंत निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक आतंकवादियों को पकड़ने और उन्हें बेअसर करने के लिए अभियान जारी था.
Two Indian Army soldiers lost their lives in an encounter with terrorists in Anantnag district of Kashmir. Operations are still in progress: Defence officials https://t.co/T04ZlaIbq3
— ANI (@ANI) August 10, 2024
चिनार कॉर्प्स, भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट किया, "चल रहे ऑपरेशन में आतंकवादियों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी के कारण दो नागरिक भी घायल हो गए हैं. उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है और आगे निकाला गया है."
OP GAGARMANDU, #Anantnag
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) August 10, 2024
Two civilians have also been reported injured due to indiscriminate, desperate and reckless firing by terrorists in the ongoing operation; they have been provided immediate medical aid and evacuated further.
Operations are under progress.#Kashmir…
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग इलाके में स्थित अहलान गगरमांडू में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. हमले के जवाब में मुठभेड़ वाले इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया.