menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, गोलीबारी में एक जवान घायल, ऑपरेशन लसाना तेज

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में सुरनकोट के लसाना क्षेत्र में ऑपरेशन लसाना शुरू किया. सेना ने पुष्टि की है कि ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Encounter with terrorists in Poonch
Courtesy: Social Media

जम्मू- कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार रात को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच फिर से मुठभेड़ हुई. जवानों को इनपुट मिला था इस इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं. दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में कम से कम एक जवान घायल हो गया.

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में सुरनकोट के लसाना क्षेत्र में ऑपरेशन लसाना शुरू किया. सेना ने पुष्टि की है कि ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई. सुरक्षा बलों द्वारा कुछ संदिग्ध हरकतें देखे जाने के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया. 

सेना के अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान एक जवान घायल हुआ है. इलाज के लिए जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सेना ने इलाके को घेर लिया है तलाशी अभियान चला रही है. भारतीय सेना ने इस तलाशी अभियान की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया.