Kerala Employee Harassment: केरल के कोच्चि में एक निजी मार्केटिंग फर्म से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां टारगेट पूरा न कर पाने पर एक कर्मचारी को गर्दन में पट्टा डालकर कुत्ते की तरह घुटनों के बल रेंगने के लिए मजबूर किया गया. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हुई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Also Read
केरल में कर्मचारी को टारगेट फेल होने पर कुत्ते की तरह रेंगने को मजबूर किया गया, देखें ये वायरल वीडियो#viralvideo #Kerala #keralaemployee pic.twitter.com/XShCicfCzi
— Anvi Shukla (@Anvi__Shukla) April 6, 2025
पूर्व मैनेजर पर लगा आरोप
पुलिस के मुताबिक, यह वीडियो करीब चार महीने पुराना है और इसे फर्म के एक पूर्व मैनेजर ने शूट किया था, जिसका मालिक से विवाद चल रहा था. उस मैनेजर ने नए प्रशिक्षुओं के साथ यह क्लिप बनाई और दावा किया कि यह ट्रेनिंग का हिस्सा था. हालांकि, पुलिस ने इस वीडियो को भ्रामक बताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
कर्मचारी बोले- जबरन करवाया गया था यह सब
बता दें कि वीडियो में कुछ कर्मचारी कपड़े उतारकर सजा भुगतते भी दिखाई दे रहे हैं. जांच में सामने आया कि कई कर्मचारियों ने इस तरह की अपमानजनक सज़ा को लेकर बयान दिए हैं और इसका दोष पूर्व मैनेजर पर मढ़ा है.
हालांकि, वीडियो में दिख रहा एक कर्मचारी अब भी फर्म में काम कर रहा है और उसने कहा कि ''यह घटना पुरानी है और उस मैनेजर ने जबरदस्ती वीडियो रिकॉर्ड कराया था. प्रबंधन ने उसे निकाल दिया और अब वो बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.''
सरकारी एजेंसियों ने लिया संज्ञान
राज्य के श्रम मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने इसे ''चौंकाने वाला और अस्वीकार्य'' बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं. वहीं राज्य मानवाधिकार आयोग और युवा आयोग ने भी इस पर खुद संज्ञान लिया है.