menu-icon
India Daily

इमैनुअल मैक्रों का भारत दौरा, पीएम मोदी से मीटिंग में क्या होगी बात?

Emmanuel Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे. इमैनुएल मैक्रों 2 दिन के राजकीय दौरे पर भारत आए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
modi emmanuel maicro

Emmanuel Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे. इमैनुएल मैक्रों 2 दिन के राजकीय दौरे पर भारत आए हैं. मैक्रों पेरिस से दिल्ली न जाकर सीधे जयपुर पहुंचे हैं, जहां उनका पीएम मोदी से साथ रोड़ हुआ. इसके बाद 26 जनवरी को वह गणतंत्र दिवस परेड में चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्थित होंगे. दिल्ली में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैक्रों की बैठक होगी. इसमें रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा और भारतीय छात्रों एवं पेशेवरों को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है.  

भारत और फ्रांस के बीच बीते कुछ सालों में रक्षा सौदा बढ़ा है. भारत फ्रांस से राफेल फाइटर जेट खरीज चुका है. 26 राफेल-एम (मैरिन वर्जन) फाइटर जेट और तीन फ्रेंच डिजाइन्ड स्कॉर्पीन सबमरीन की डील को लेकर बात चल रही है और दोनों देशों के अधिकारी डील को अंतिम रूप देने पर विचार कर रहे हैं.

भारतीय छात्रों, कलाकारों, निवेशकों और पर्यटन पर होगी बात

विदेश नीति के जानकारों का मानना है कि दोनों देश रणनीतिक साझेदारी के महत्वाकांक्षी नवीनीकरण को मजबूत करेगी. रीडआउट में कहा गया कि राष्ट्रपति मैक्रों की यह यात्रा जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता की हानि, गरीबी उन्मूलन और नई तकनीकियों से हुए परिवर्तनों समेत हमारे समय की प्रमुख चुनौतियों का जवाब देने के लिए आम पहल को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगी. मैक्रों की यह विजिट भारतीय छात्रों, कलाकारों, निवेशकों और पर्यटकों के लिए अधिक अवसर पैदा करने की फ्रांस की प्रतिबद्धता पर भी जोर देगी. 

व्यापारिक संबंधों पर होगी बात

भारतीय छात्रों और प्रोफेशनल्स को लेकर कहा गया कि इस पर खास ध्यान दिया जाएगा और फ्रांस 2030 तक 30 हजार भारतीय छात्रों का स्वागत करना चाहता है. साथ ही मैक्रों सरकार के 'मेक इट आइकॉनिक' अभियान के तहत व्यापारिक संबंधों और क्रॉस निवेश को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जिसमें भारत प्राथमिकता वाले देशों में शामिल है. एक फ्रांसिसी रीडआउट में कहा गया कि गणतंत्र दिवस पर भारत की ओर से भेजा गया निमंत्रण अभूतपूर्व है, जो दोनों देशों के रिश्तों की मजबूती, आपसी विश्वास और अटूट मित्रता को दिखाता है.