नई दिल्ली: भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के चार्टर्ड प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. जानकारी के मुताबिक विमान में आई तकनीकी खराबी की वजह से यह इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है.
इस फ्लाइट में राहुल गांधी और सोनिया गांधी सवार थे और दोनों बेंगलुरु से दिल्ली आ रहे थे. बताया जा रहा है कि अब दोनों इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली रवाना होंगे.
कमलनाथ और जीतू पटवारी मिलने पहुंचे
विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर मिलते ही मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सोनिया और राहुल गांधी से मिलने पहुंचे हैं.