मुंबई से वाराणसी जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के चिकलथाना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, क्योंकि विमान में सवार एक बुजुर्ग महिला यात्री की फ्लाइट में ही मौत हो गई। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने सोमवार को यह पुष्टि की.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना रविवार रात की है, जब फ्लाइट के दौरान महिला यात्री को अस्वस्थता महसूस होने लगी. महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की 89 वर्षीय सुशीला देवी के रूप में हुई है. क्रू मेंबर्स ने महिला की मदद करने की पूरी कोशिश की और फ्लाइट को नजदीकी हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया. हालांकि, जब तक महिला को मेडिकल सहायता मिल पाती, तब तक उनकी स्थिति गंभीर हो गई और वह सफर के दौरान ही जीवन की जंग हार गईं.
चिकलथाना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई आपातकालीन लैंडिंग
अधिकारी के अनुसार, फ्लाइट को रविवार रात लगभग 10 बजे चिकलथाना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मेडिकल इमरजेंसी के कारण उतारा गया. हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद एक मेडिकल टीम ने महिला का परीक्षण किया, लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था. फिलहाल, पुलिस ने जरूरी औपचारिकताएं पूरी कीं और इसके बाद फ्लाइट को वाराणसी के लिए अपनी यात्रा जारी रखने की अनुमति दी.
शव को भेजा गया सरकारी मेडिकल कॉलेज
एयरलाइन के अनुसार, मृतक बुजुर्ग महिला का शव छत्रपति संभाजीनगर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया, जहां पर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की गई है.
इंडिगो फ्लाइट पर बर्ड स्ट्राइक का हादसा
बता दें कि, हाल ही में एक और हादसा हुआ था जब 24 मार्च को त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो की एक फ्लाइट को बर्ड स्ट्राइक का सामना करना पड़ा था. जहां विमान 179 यात्रियों के साथ बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने ही वाला था, लेकिन बर्ड स्ट्राइक के बाद उसे उड़ान रद्द करनी पड़ी. हालांकि, बाद में विमान को आवश्यक मरम्मत के बाद फिर से उड़ान भरने की अनुमति दी गई.