menu-icon
India Daily

Rajasthan Election Result 2023: अशोक गहलोत ने स्वीकार की हार, सीएम पद से दिया इस्तीफा 

Rajasthan Election Result 2023: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार होने के बाद सीएम अशोक गहलोत अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Ashok Gehlot

Rajasthan CM Ashok Gehlot Resignation: राजस्थान में कांग्रेस को पराजय का सामना करना पड़ा है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार होने के बाद सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अपना इस्तीफा दे दिया है. सीएम गहलोत शाम करीब सवा छह बजे राजभवन पहुंचे. राजभवन में सीएम गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra ) को अपना इस्तीफा सौंपा. 

राज्यपाल ने स्वीकार किया इस्तीफा 

राज्यपाल कलराज मिश्र ने तत्काल प्रभाव से अशोक गहलोत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. लेकिन उन्होंने नई सरकार के गठन तक उन्हें सीएम पद पर बने रहने के लिए आग्रह किया है. लिहाजा नई सरकार के गठन तक औपचारिक रूप से गहलोत सीएम पद पर बने रहेंगे. वहीं अब राजभवन की ओर से 15वीं विधानसभा के विघटन के आदेश जारी किए जाएंगे.

बीजेपी में सीएम पद को लेकर कवायद शुरू 

इस बीच बीजेपी में नई सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. राजस्थान में बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में लौट रही है. इसके बाद अब सीएम फेस को लेकर कवायद शुरू हो गई है. सोमवार शाम को या परसों विधायक दल की बैठक हो सकती है. अब विधायक दल की बैठक का समय तय करने की तैयारी की जा रही है. सीएम के चयन के लिए बीजेपी आलाकमान पर्यवेक्षक जयपुर भेजेंगे. उसके बाद विधायको की राय पर पार्लियामेंट्री बोर्ड सीएम का नाम तय करेगा.