menu-icon
India Daily

Election Result 2023: तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर गदगद हुए अनिल एंटनी, कही बड़ी बात 

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनावों में बीजेपी की जीत पर पार्टी नेता अनिल एंटनी ने कहा कि लोगों ने PM मोदी के नेतृत्व वाली BJP और NDA में अपना विश्वास दोहराया है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
anil antony

Election Result 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है. इसके अलावा तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार की वापसी हुई है. वहीं कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ को गंवा दिया है. चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी नेता अनिल एंटनी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

'पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा' 

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनावों में बीजेपी की जीत पर पार्टी नेता अनिल एंटनी ने कहा, ''लोगों ने PM मोदी के नेतृत्व वाली BJP और NDA में अपना विश्वास दोहराया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले साढ़े 9 साल में हमने 67 साल से भी ज्यादा विकास देखा है. तेलंगाना में भी बीजेपी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. मिजोरम में ये बीजेपी का अब तक का सबसे अच्छा परिणाम था, पिछली बार हमें केवल एक सीट मिली थी और अब ये 2 हो गई हैं.''

'कांग्रेस में कमियां' 

मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और छत्तीसगढ़ में हुए व‍िधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार म‍िली है. कांग्रेस की हार के बाद डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष और पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने भी प्रतिक्रिया दी है. गुलाम नबी आजाद ने कहा, "कांग्रेस पार्टी को बहुत सारी चीजें करनी चाहिए और जब तक वे (कांग्रेस) उन चीजों को नहीं करेगी, खुद में बदलाव नहीं लाएगी तब तक वे भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकते. वह कमियां कल भी थीं, वह कमियां आज भी हैं और वह कमियां कल भी रहेंगी..."