दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को नई दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार परवेश वर्मा के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया हैं.
आम आदमी पार्टी (AAP) की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को परवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. यह मामला पैसे बांटने से जुड़ा हुआ है. आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस मामले में पूरी जांच करके आवश्यक कदम उठाए जाएं.
क्या है मामला?
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि परवेश वर्मा चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को पैसे बांट रहे हैं. AAP ने चुनाव आयोग से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की थी.
चुनाव आयोग की सख्ती
चुनाव आयोग ने इस शिकायत पर तेज कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को आदेश दिया कि वह मामले की विस्तृत जांच करे और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कदम उठाए. आयोग ने यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि इस तरह की घटनाएं चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता को प्रभावित न करे.