Election Commissioners Appointment: कौन हैं सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार? A टू Z डिटेल

Election Commissioners Appointment: ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू को नया चुनाव आयुक्त बनाया गया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय चयन बोर्ड ने दोनों के नाम पर मुहर लगा दी है. नोटिफिकेशन जारी हो गया है.

India Daily Live

Election Commissioners Appointment: चुनाव आयोग के दो नए चुनाव आयुक्तों के नाम पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय चयन बोर्ड ने दो मुहर लगा दी है. ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू को नया चुनाव आयुक्त बनाया गया है. चयन समिति की बैठक के बाद इनकी नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी हो गया है.

केरल के रहने वाले ज्ञानेश कुमार और पंजाब के रहने वाले सुखबीर सिंह संधू को नया चुनाव आयुक्त बनाया गया है. आइए जानते हैं कौन हैं ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू.

कौन हैं ज्ञानेश कुमार?

चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं. ज्ञानेश कुमार  अमित शाह के नेतृत्व वाले सहकारिता मंत्रालय में सचिव के रूप में काम कर चुके हैं. इससे पहले वह संसदीय कार्य मंत्रालय में भी सचिव पद पर रह चुके हैं. गृह मंत्रालय में अपनी सेवाओं के दौरान उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना में भी अहम भूमिका निभाई थी. साल 2019 में जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का ऐलान किया गया था उस वक्त भी वह गृह मंत्रालय में जम्मू-कश्मीर डेस्क के प्रभारी थे.

कौन हैं सुखबीर सिंह संधू?

सुखबीर सिंह संधू 1998 बैच के रिटायर्ड IAS ऑफिसर हैं. वह उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव के रूप में काम कर चुके हैं. इससे पहले वह उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और NHAI के चेयरमैन के रूप में काम कर चुके हैं.

सुखबीर सिंह संधू को नगर निगम, लुधियाना, पंजाब के आयुक्त के रूप में उनकी सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है. भारत की जनगणना के दौरान भी उनकी सेवाओं के लिए उन्हें 2001 में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया था.